HTML tutorial

केंद्रीय विद्यालय बीरपुर  देहरादून में वार्षिकोत्सव समारोह बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया

Pahado Ki Goonj

केंद्रीय विद्यालय बीरपुर  देहरादून में वार्षिकोत्सव समारोह बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया |

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर उमेश कुमार ओझा कमाण्डर,मुख्यालय – 69 पर्वतीय उपखंड एवं अध्यक्ष, विद्यालय प्रबन्धन समिति )केन्द्रीय विद्यालय बीरपुर ने कार्यक्रम की शोभा बढाई |  श्री सोमित श्रीवास्तव उपायुक्त, केन्द्रीय विद्यालय संगठन, देहरादून संभाग ने  विशिष्ट अतिथि पद को गौरवान्वित किया तथा इस अवसर पर  बीर सिंह(क्षेत्रीय अधिकारी, के. मा.शि. बोर्ड क्षेत्रीय कार्यालय,देहरादून) भी उपस्थित थे | विद्यालय के प्राचार्य डॉ एच.एस.शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया | इस अवसर पर मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि तथा प्राचार्य डॉ एच.एस.शर्मा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया |दीप प्रज्वलन के बाद विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया | तत्पश्चात प्राचार्य द्वारा विद्यालय की वार्षिक उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया | बीर सिंह (क्षेत्रीय अधिकारी, के. मा.शि. बोर्ड क्षेत्रीय कार्यालय,देहरादून) के कर कमलों  द्वारा छात्रों को पारितोषिक वितरण किया गया | उन्होंने अपने वक्तव्य में छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा आने वाले वर्षों के लिए और कठिन परिश्रम करने के लिए प्रोत्साहित किया |विद्यालय में इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जैसे-हिंदी नाटक,गढ़वाली नृत्य डांडिय,पंजाबी नृत्य आदि मुख्य अतिथि द्वारा विद्यार्थियों को संबोधित किया गया तथा अपने उद्बोधन में उन्होंने कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की |इस मौके पर मित श्रीवास्तव उपायुक्त,केन्द्रीय विद्यालय संगठन, देहरादून संभाग ने भी अपने उद्बोधन से विद्यार्थियों को लाभान्वित किया | कार्यक्रम के अंत में श्रीमती मनीषा मखीजा (अंग्रेज़ीस्नातकोत्तर शिक्षिका ) द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रेषित किया गया तथा राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया

Next Post

श्री बदरीनाथ धाम एवं केदारनाथ में मंदिर कपाटोत्सव तैयारियां समिति अध्यक्ष,मुख्यकार्याधिकारी केदारनाथ रवाना

श्री बदरीनाथ धाम एवं केदारनाथ में मंदिर में कपाटोत्सव तैयारियां • मंदिर समिति अध्यक्ष,मुख्यकार्याधिकारी केदारनाथ रवाना। •श्री बदरीनाथ : श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा कपाट खुलने की तैयारियों को अंतिम रुप दिया गया है, 29 अप्रैल को प्रात: 6 बजकर 15 मिनट पर ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ भगवान के […]

You May Like