कलयुग मे ईश्वर के नाम मात्र का चितंन करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। आचार्य भरत किशोर ।
टिहरी /लमगांव । (मदन पैन्यूली)
कलियुग मे मुक्ति पाने का मार्ग बहुत ही सरल और सुगम है। जिसके द्वारा मनुष्य जन्म जन्म के बंधनों से मुक्ति पाकर मोक्ष की प्राप्ति करता है। वही इस युग मे हरि नाम स्मरण मात्र से ही मुक्ति मिल जाती है।
टिहरी गढ़वाल के प्रताप नगर ब्लाक में ग्राम ब्राह्मणों की गैरी में दीपराम गैरोला अरुण गैरोला एवं गैरोला बंधुओं के द्वारा आयोजित छठे दिन की कथा में
आचार्य भरत किशोर ने कहा कि कलयुग मे मोक्ष प्राप्ति का मार्ग बहुत ही सुगम है। मनुष्य अपना कर्म करते हुए भी बडी सरलता से मोक्ष की प्राप्ति कर सकता है। लेकिन इस झूठी शानो शौकत के चक्कर मे फंसकर वह अपना कीमती समय यूं ही बर्बाद कर रहा है। वह प्रतिदिन पतन के मार्ग की ओर अग्रसर हो रहा है। पूर्व मे जहां ऋषि मुनि हजारों बर्षो तक तपस्या करके ईश्वर को प्रसन्न करने का प्रयास करते थे। वहीं इस कलयुग मे ईश्वर के नाम मात्र का चितंन करने से मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है।
भागवत कथा में
आचार्य जमुना प्रसाद पैन्यूली , बेदान्त जगूड़ी, राकेश पैन्यूली, द्वारिका नौटियाल ,ओम जोशी, आदित्य नौटियाल ,गीता राम गैरोला, दुर्गादत पैन्यूली, अभिषेक बहुगुणा, कपिलदेव पैन्यूली,कामेश जगूड़ी,परमा नंद ,विजय गैरोला,द्वारिका गैरोला, बिरलाल,कुशलानंद पैन्यूली, प्रेमदत्त गैरोला,मोहित गैरोला , महादेव रतूड़ी,अजय गैरोला, संजय पैन्यूली, विवेक गैरोला, दिवाकर गैरोला, पंडित नरेश पैन्यूली,
सहित सैकड़ों महिलाएं मौजूद थी ।