देहरादून। उत्तराखंड से राज्यसभा के लिए बीजेपी उम्मीदवार कल्पना सैनी ने विधानसभा में अपना नामांकन भर दिया है। इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक सहित कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।नामांकन से पहले पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने प्रदेश कार्यालय में सभी विधायकों की बैठक बुलाई। बैठक में विधायकों को प्रस्तावक बनाने पर चर्चा हुई। बैठक के बाद पार्टी प्रत्याशी कल्पना सैनी विधानभवन पहुंची और अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
राज्यसभा के लिए नामांकन विधानसभा सचिव के कार्यालय में किया गया। इस दौरान प्रस्तावक के तौरे पर पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल और कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत भी मौजूद रहे। नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए राज्यसभा प्रत्याशी कल्पना सैनी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है और वह पूरे भरोसे के साथ पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरेगी। गौर हो कि 31 मई मंगलवार को राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन था। 1 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 3 जून को नाम वापसी की तिथि है। निर्वाचन की औपचारिक घोषणा 10 जून को होगी। वहीं, बीजेपी प्रत्याशी डॉक्टर कल्पना सैनी का निर्विरोध निर्वाचन तय है। दरअसल, कम संख्याबल होने के कारण कांग्रेस ने चुनाव में प्रत्याशी नहीं उतारा है। वहीं, बीजेपी के पास विधानसभा में दो-तिहाई बहुमत है। बीजेपी के अपने 47 विधायक हैं, दो निर्दलीय और दो बसपा विधायक भी हैं। कांग्रेस के 19 विधायक हैं।
चंद्रबदनी महाविद्यालय: तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली का आयोजन के साथ साथ उत्तराखंड के विकास में पत्रकार जीतमणि पैन्यूली के बारे में जानकारिया दी
Wed Jun 1 , 2022
चंद्रबदनी महाविद्यालय: तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली का आयोजन चंद्रबदनी महाविद्यालय: तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली का आयोजन May 31, 2022 रेनबो न्यूज़ इंडिया * 31 मई 2022 दिनांक 31 मई को राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी नैखरी तंबाकू निषेध दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम […]
You May Like
-
ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन पहुंचे राष्ट्रपति कोविंद
Pahado Ki Goonj November 28, 2021