देहरादून, स्थाई राजधानी गैरसैण के लिए संघर्षरत अनिश्चित धरने के 542वै दिन जब सरकार के आदेश पर धरने को तोडे जा रहा था ।
तो उसी समय मेरी तबीयत अचानक बहुत ज्यादा खराब हो गई। मुझे सहयोगियों द्वारा तत्काल कोरोनेशन हॉस्पिटल मैं एडमिट कराया गया।
जहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद वह घर आ गये। डॉक्टरों की राय है कि कुछ दिन आराम करना पड़ेगा। मै सभी संघर्षकारियो से निवेदन करता हूँ कि सभी आंदोलन कारी अपना हौसला बनाए रखें।
भगवान की कृपा से आधी लड़ाई हम आपके एवं जीतमणि पैन्यूली सम्पादक प्रतिष्ठित पहाडोंकीगूँज राष्ट्रीय साप्ताहिक
समाचार पत्र एंव http ukpkg.com न्यूज पोर्टल वेब चैनल के संवेदनशील सहयोग से जीत लिया है।जिन्होंने दिनाँक 17 सितम्बर 2018 से चलाए जारहे धरना की मजबूती प्रदान कर सफलता प्राप्त करने के लिए कार्यक्रम बनाया ।
प्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्व प्रसिद्ध समाजसेवी पर्यावरण विद सुंदर लाल बहुगुणा के 94वें जन्मदिन दिनाँक 9 जनवरी 2020 के अबसर पर उनको
जन्म दिन पर बधाई देते हुए उनकी शतायु से ज्यादा स्वस्थ रहने की कामना की।
इस अबसर पर उन्होंने गैरसैंण राजधानी ले जाने के लिए स्पष्ट शब्दों में कहा कि “राजधानी गैरसैंण ले जाएं” ।उनके द्वारा राजधानी गैरसैंण लेजाने के लिए ज़ोर देकर कहना।
आंदोलन को सफलता प्राप्त करने की ओर उनके समर्थन की पैरवी करने के लिए आंदोलन के कदम बढ़ाने के लिए बहुगुणा जी बड़ा साहसिक सन्देश रहा है। जिसने आंदोलन को विखराव के समय संजीवनी प्रदान की। यह बात दिनाँक11 जनवरी 2020 को प्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्व प्रसिद्ध समाजसेवी पर्यावरण विद सुंदर
लाल बहुगुणा विचार पहाडोंकीगूँज समाचार पत्र
में प्रकाशित होने पर मुख्यमंत्री मंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संज्ञान लिया। हम बहुगुणा जी का दिलकी गहराई से बहुत बहुत आभार व्यक्त करते हैं ।साथ ही सम्पादक जीतमणि पैन्यूली के अभिनव प्रयास के लिए मंगल कामना करते हैं।
अव हम गैरसैंण को स्थाई और पूर्णकालिक राजधानी बनाने तक संघर्ष में हम बने रहेंगे । उसके बाद हृदय रोग से पीड़ित
लक्ष्मीप्रसादथपलियाल ‘संयोजक’ ‘गैरसैंण राजधानी
https://youtu.be/fPx_KFejFmI
रामनवमी एवं बैशाखी अनेकानेक शुभकामनाएं।
24×7 देखें no 1 http://ukpkg. com न्यूज पोर्टल वेब चैनल शेयर किजयेगा देखें आगे श्री गुरु भगवान शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी के श्रीमुख से श्रीमद देवी भागवत पुराण सुनकर पुण्य लाभ प्राप्त कर सपने साकार किजयेगा।
निर्माण’ अभियान के जज्बे को विडीयो में 546 दिन देखते हुए वह आंदोलन को गीत के माध्यम से बढ़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इस सबसर पर पत्र एवं पोर्टल के सम्पादक जीतमणि पैन्यूली,राजेन्द्र सिंह नेगी समाजसेवी ,पत्रकार सुभाष त्यागी मौजूद रहे।