देहरादून। बागपत निवासी युवक द्वारा फर्जी शैक्षिक प्रमाणपत्र से रायपुर में स्थित ऑप्टो इलेक्ट्रॉनिक्स में नौकरी प्राप्त करने का मामला सामने आया है। जिसके बाद प्रमाणपत्र की जांच कर थाना रायपुर में धोखाधड़ी और जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.सचिन कुमार ने अपने दस्तावेजों के साथ मध्यप्रदेश शिक्षा मंडल से हाईस्कूल एकता कमलागंज शिवपुरी से जारी हाइस्कूल की मार्कशीट जमा की थी। लेकिन नौकरी के बाद जब सचिन कुमार के दस्तावेजों को चेक किया गया तो हाईस्कूल की मार्कशीट फर्जी निकली और मार्कशीट किसी मुकेश राठौर की पाई गई, जिसमें एकता हाई स्कूल की ओर से भी जवाब आया कि सचिन कुमार नाम के किसी भी छात्र से उनका कोई संबंध नहीं है। साथ ही मार्कशीट पर तारीख को भी बदला गया था और मार्कशीट पर हस्ताक्षर भी किसी दूसरे अधिकारी के थे। मामले को लेकर थाना रायपुर प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि महाप्रबंधक की तहरीर के आधार पर आरोपी सचिन कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं पुलिस मामले के जांच में जुट गई हैं।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने विधानसभा सत्र प्रारंभ होने से पहले विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान से उनके कक्ष में शिष्टाचार भेंट की
Wed Sep 23 , 2020