ज़रूरतमंद लोगो को नव्य भारत फाउंडेशन ने किये वस्त्र वितरण 

Pahado Ki Goonj

ज़रूरतमंद लोगो नव्य भारत फाउंडेशन ने किये वस्त्र वितरण 

ऋषिकेश :-

देश में शीतकालीन (सर्दी)लहर के मद्देनजर नव्य भारत फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रव्यापी वस्त्र वितरण अभियान के अंतर्गत देवभूमि उत्तराखंड के योग नगरी ऋषिकेश मे त्रिवेणी घाट में ज़रूरतमंद लोगों को वस्त्र वितरित किये गए ।इस मौके पर पीजीआई चंडीगढ़ के फिजीयोथेरेपीसट और नव्य भारत फाउंडेशन के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष डा० अनिरुद्ध उनियाल ने बताया कि नव्य भारत फाउंडेशन इस राष्ट्रव्यापी वस्त्र वितरण अभियान के माध्यम से ज़रूरतमंदों के कल्याण हेतु एक प्रयास कर रही है, साथ ही अन्य संस्थाओं से भी इस कार्य में सहयोग का उन्होंने आह्वान किया । इस मौके पर ट्रस्टी प्रेमा उनियाल,अजय उनियाल, उत्तराखंड प्रदेश संयोजक सूरज बिजलवाण, सताक्षी , अभिजीत उनियाल , अंजू डोभाल, प्रमिला उनियाल , उमा उनियाल, डा० शाक्षी नेगी, अभिरूद्र आदि कई स्वयंसेवक उपस्थित रहे ।

Next Post

देहरादून स्थित खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की लैब को मिला एनएबीएल सर्टिफिकेट, पूरी दुनिया में मान्य होगी जांच रिपोर्ट*

मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने केन्द्रीय गृह मंत्री के 28 नवम्बर को लाल बहादुर शास्त्री प्रशासन अकादमी, मसूरी भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक की। मुख्य सचिव ने आयुक्त गढ़वाल मण्डल, पुलिस उप महानिरीक्षक गढ़वाल रेंज, जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस […]

You May Like