किमसार- धारकोट पर सड़क डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है, लेकिन मानकों को ताक पर रखकर सिर्फ काला घोल व पपड़ी डाली जा रही है
, जो साथ के साथ उखड़ रही है, मौके पर ना तो ठेकेदार का कोई आदमी मिला ना पेटी कॉन्टेक्टर मिला! पेटी पर कार्य करने वाला एक मुंशी मिला जो पूछने पर उचित जबाब नही दे पाया, उसका कहना था कि हमें तो काला करने के लिये कहा गया है जो हम कर रहे हैं! गौर करने वाली बात है कि जनता का पैसा विकास के नाम पर किस तरह से लूटा जा रहा है ये एक उदाहरण है, ये यहीं नही पूरी यमकेश्वर विधान सभा में यही हाल है! मगर विधायक जी भी इस मुद्दे पर चुप क्यों है ये सोचनीय विषय है! ऐसे कार्यों को यूकेड़ी लगातार क्षेत्र में जा कर उजागर करती रहेगी…
@ सी०पी० भट्ट, प्रभारी- विधानसभा यमकेश्वर (उक्रांद)!