जनपद देहरादून के गौरी माफी बाढ़ ग्रस्त इलाके का निरीक्षण कर जिलाधिकारी एस. ए. मुरुगेशन के निर्देश पर विभिन्न विभागों द्वारा लोगों को जरूरी राहत सेवाएं प्रदान की जा रही है

Pahado Ki Goonj

जनपद देहरादून के गौरीमाफी बाढ़ ग्रस्त इलाके का निरीक्षण कर  जिलाधिकारी एस. ए. मुरुगेशन के निर्देश पर विभिन्न विभागों द्वारा लोगों को जरूरी राहत सेवाएं प्रदान की जा रही है

देहरादून: जिलाधिकारी एस. ए. मुरुगेशन ने गांव में  स्थित विद्यालय में बनाये गये राहत केन्द्र में लोगों के लिए रहन-सहन,  खाने-पीने, पेयजल इत्यादि की जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने तथा प्रभावित परिवारों को आवश्यकतानुसार जरूरी खाद्य सामग्री, चिकित्सा व्यवस्था इत्यादि उपलब्ध कराने के   निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को क्षेत्र में नियमित रूप से आवश्यक दवाईयों सहित मेडिकल टीम बनाये रखने, लोक निर्माण विभाग को लोगों को जरूरी कार्यों हेतु  क्षेत्र में आर-पार आवागमन हेतु वैकल्पिक व्यवस्था बनाने, जिला पूर्ति अधिकारी पर्याप्त खाद्य सामग्री, मोमबत्ती, गैस, मिट्टी तेल इत्यादि सामग्री समुचित मात्रा में उपलब्ध करवाने, स्थानीय पुलिस प्रशासन को एस.डी.आर.एफ के साथ समन्वय स्थापत करते हुए आवश्यकता पड़ने पर रेसक्यू कार्य करने में सहयोग करने के निर्देश दिये।  उन्होंने तहसील प्रशासन ऋषिकेश को प्रभावितों को मानक अनुसार मुआवजा वितरण, सिंचाई विभाग को नदी को लगातार चैनलाईज करने,  जल संस्थान व पेयजल निगम को स्वच्छ पेयजल की निर्बाध आपूर्ति उपलब्ध करवाने, विद्युत विभाग को प्रभावित क्षेत्र में वैकल्पिक विद्युत व्यवस्था रखने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी सम्बन्धित विभागों को एक टीम क्षेत्र में बनाये रखने के भी निर्देश दिये, जिससे आवश्यकता पड़ने पर तत्काल राहत व सुधारीकरण कार्य चलाया जा सके।  

आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून से अपरान्ह 3.30 बजे प्राप्त सूचना के अनुसार तहसील ऋषिकेश  के अन्तर्गत गौहरीमाफी में स्थित सौंग नदी का जल वर्तमान में सामान्य है। बीति रात से प्रातः काल तक लगातार वर्षा होने के चलते कुछ जगह पर जलभराव होने के कारण गामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही थी, जिससे ग्रामीणों को रोजमर्रा की वस्तुओं के लिऐ आर-पार ले जाने के लिये एस॰डी॰आर॰एफ॰ की टीम द्वारा छोटी बोट का उपयोग किया गया। ग्राम गोहरीमाफी में सिंचाई विभाग की 03 जे0सी0बी0 द्वारा कार्य किया जा रहा है प्रशासन द्वारा किसी भी स्थिति से निपटने के लिए एस॰डी॰आर॰एफ॰ की टीम कैम्प लगाकर मौके पर तैनात है जो स्थानीय पुलिस प्रशासन के समन्वय से कार्य कर रही है। आज दो परिवारों को आनन्दमाई इण्टर कालेज गौहरीमाफी में शिफ्ट किया गया है, जिनमें धर्म सिंह पुत्र मोर सिंह बिष्ट परिवार के 8 सदस्यों सहित एवं बसन्त सिंह परिवार के 6 सदस्य शामिल है। उक्त के अतिरिक्त वर्षा के कारण श्रीमती शान्ति देवी पत्नी बेताल का मकान तीक्षण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है तथा प्रभावित परिवार अपने पुत्री के यहां रायवाला स्वयं चले गये है। सुसवा नदी का जल स्तर बढने से ग्राम मोहम्मदपुर बडकली में 02 परिवारों के 12 लोगो को मिलन केन्द्र बडकली में शिफ्ट किया गया है तथा अन्य 02 परिवार जो कि संभावित खतरे की जद में आ सकते थे अपने रिस्तेदारों के वहा स्वयं की चले गये है। प्रभावितों के लिए राहत सामग्री स्थानीय तहसील प्रशासन तथा प्रधान के माध्यम से किया जा रहा है। नदी के रूख को परिवर्तित करने हेतु 02 जे0सी0बी0 स्थानीय प्रशासन द्वारा लगाया गया है तथा अन्य दो जे0सी0बी0 मांग की गयी है। जिसके सम्बन्ध में सिंचाई विभाग से सम्पर्क किया जा रहा है।  अन्य सूचना के अनुसार जनपद में आज 22 मार्ग अवरूद्ध हैं जिनमें लो.नि.वि प्रान्तीय खण्ड देहरादून के अन्तर्गत लम्बीधार -किमाडी- देहरादून मोटर मार्ग, पी0पी0सी0एल0 मोटर मार्ग, मोलधार सेरकी सिल्ला मोटर मार्ग, छमरोली सरोना मोटर मार्ग, सहास्त्रधारा चामासारी मोटर मार्ग, सहास्त्रधारा कालीगाड मोटर मार्ग अवरूद्ध है। लो.नि.वि निर्माण खण्ड देहरादून के अनतर्गत ब्रहमपुरी वार्ड नं0 42 के बिन्दाल नदी के किनारे ग्रामीण मार्ग अवरूद्ध है। पी0एम0जी0एस0वाई0 कालसी के अन्तर्गत बाईला मोटर मार्ग, रखी कुला मोटर मार्ग, माखटी पोखरी मोटर मार्ग ,फनार मोटर मार्ग , अटाल-सेंज मोटर मार्ग ,भूड मोटर मार्ग, उपरौली मोटर मार्ग , मनडोली मोटर मार्ग , भानपुर मोटर मार्ग अवरूद्ध है। लो.नि.वि. राष्ट्रीय राजमार्ग डोईवाला के अन्तर्गत त्यूनी से चकराता के बीच में एन0एच0 707 त्यूनी चकराता कि0मी0 54 पर अवरूद्ध है। लो.नि.वि अस्थाई खण्ड साहिया के अन्तर्गत गडोल सकरौल मोटर मार्ग, विजउ क्वेथा खतार मोटर मार्ग, हरिपुर इच्छाडी मोटर मार्ग, नराया लोरली मोटर मार्ग, सहिया क्वानू मोटर मार्ग अवरूद्ध है। लो0नि0वि0 अस्थाई खण्ड खण्ड चकराता के अन्तर्गत कोटी रिजाणु मोटर मार्ग अवरूद्ध है। अवरूद्ध मोटर मार्गों को सम्बन्धित कार्यदायी संस्था द्वारा सुचारू करने का कार्य गतिमान है।

 

Next Post

उत्तरकाशी जनपद के जिलाधिकारी डा. आषीश चौहान ने जिला शिकायत निवारण शिविर में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के ऊपर कार्यवाही करने के निर्देश दिए

उत्तरकाशी जनपद के जिलाधिकारी डा. आषीश चौहान ने जिला शिकायत निवारण शिविर में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के ऊपर कार्यवाही करने के निर्देश दिए उत्तरकाशी :हर सोमवार को जिला सभागार में आयोजित होने वाले शिकायत निवारण शिविर में उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एवं जिला उद्यान अधिकारी के उपस्थित नहीं होने […]

You May Like