जनपद चमोली पुलिस का कार्यक्रम धाम अब तक कुल यात्री 1948291आगए
दि. 14/06/2018
श्री बद्रीनाथ धाम
आने वाले यात्री – 8216
कुल यात्री – 656120
श्री हेमकुंड साहिब जी
आने वाले यात्री– 4644
कुल यात्री– 62575 चार धाम यात्रा अपडेट*
*श्री बद्रीनाथ धाम* -656120
*श्री केदारनाथ धाम*-595832
*श्री गंगोत्री धाम* – 327827
*श्री यमुनोत्री धाम* – 306537
*श्री हेमकुण्ड साहिब*-62575 कुल 19,48291
*जनपद_चमोली_पुलिस*
*उत्तराखंड_पुलिस*
*थाना गोपेश्वर पुलिस द्वारा मीट, होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा तथा सब्जी की दुकानों की चैकिंग कर दुकानों, दुकानों के आस पास तथा नालियों में गन्दगी करने वाले 16 दुकानदारों का किया चालान*
आज दिनाँक 14-6-18 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक चमोली के निर्देशन तथा थानाध्यक्ष गोपेश्वर श्री कुन्दन राम के नेतृत्व में थाना गोपेश्वर पुलिस द्वारा कस्बा गोपेश्वर के विभिन्न स्थानो में स्थित मीट की दुकानों, होटल, रेस्टोरेंट, ढाबो तथा सब्जी की दुकानों की अभियान चलाकर चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान मीट की 8 दुकानों, होटल, ढाबा तथा रेस्टोरेंट 7 तथा सब्जी की 1 दुकानों कुल 16 स्थानो में , उसके आस पास व नालियों में उनके मालिको द्वारा कूड़ा, व अन्य अपशिष्ट पदार्ध से गंदगी करना पाया गया। जो जन सामान्य के स्वास्थ के लिए हानिकारक होना॥ पाये जाने पर *मीट के दुकानदार* पवन पाल, प्रदीप पाल, कयूम, राजकुमार, केसव पाल, सादाब, पवन, तथा नसीम, *होटल , ढाबा तथा रेस्टॉरेंट मालिक* सोनू, मुकेश, मुकेश राणा, दिगम्बर सिंह राज किशोर, विनोद भंडारी तथा पूरण सिंह पडियार व *सब्जी
दुकानदार* शिवराज सिंह का धारा 133 crpc के अंतर्गत चालान किया गया। उक्त कारवाही की आम जनता द्वारा काफी प्रसंशा की गई।
*जनपद में अभियान लगातार जारी है*