श्री बदरीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति ने बीते शुक्रवार 21 मार्च को लींची बाग हाथी बड़कला रोड देहरादून में प्रचार -प्रसार स्टाल लगाए। स्टाल आज दिनांक 23 मार्च रविवार शाम तक रहेगा।आयोजक कलाश्रय संस्था।
• मंदिर समिति स्टाल का अवलोकन मेयर देहरादून श्री सौरभ थपलियाल एवं बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी श्री विजय प्रसाद थपलियाल।
•मेयर को मोमेंटो भेंट करते बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी।
उत्तराखंड में तीर्थाटन संस्कृति, पर्यटन को प्रोत्साहन हेतु परिचर्चा में शामिल संस्कृतिकर्मी प्रो. डीआर पुरोहित, बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल एवं अन्य विशिष्टजन।
कलाश्रय संस्था की ओर से संस्कृति रंगमंच कलाकारों को प्रशस्ति-पत्र देते बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल।
स्टाल में कार्यरत मंदिर समिति कर्मचारी क्रमश कृष्णानंद पंत, विश्वनाथ, अनिता बर्त्वाल, एकता कांडपाल सचिन कुमार।