HTML tutorial

आज के युग में उच्च शिक्षा को उपयोगी बनाना जरूरी ; कुलपति

Pahado Ki Goonj

बड़कोट – ( मदन पैन्यूली)आज के युग में उच्च शिक्षा को अधिक उपयोगी बनाना जरूरी है। यह बात यहां राजेन्द्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट के वार्षिक उत्सव व पुरुस्कार वितरण समारोह को सम्बोधित करते हुए श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय बादशाही थोल के कुलपति डा. यूएस रावत ने कही। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय से जुड़े विभिन्न विश्व विद्यालयों की समस्याओं के समाधान के लिए वह हर समय प्रयासरत हैं।बड़कोट महाविद्यालय की समस्याओं के निराकरण के बारे में कुलपति ने कहा कि जो उनके स्तर की होंगी उनका शीघ्र समाधान कर दिया जाएगा। उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय की कुल सचिव अनिता रावत ने कहा कि पहाड़ों से पलायन रोकने के लिए उच्च शिक्षा में तकनीकी व रोजगारपरक विषय शामिल होने जरूरी हैं। लोक सेवा आयोग के सदस्य व विशिष्ट अतिथि डा. जगमोहन राणा ने भी उच्च शिक्षा को अधिक रोजगारपरक बनाने की बात कही। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. एके तिवारी ने महाविद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। इससे पूर्व मुख्य अतिथि डा. यूएस रावत ने विभिन्न गतिविधियों में शामिल महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम को पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सुनील थपलियाल, नगर पालिका परिषद बड़कोट की अध्यक्ष अनुपमा रावत आदि ने संबोधित किया। इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुये। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के चित्र के आगे दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन डा. डीएस मेहरा ने किया। इस मौके पर अभिभावक संघ की अध्यक्ष श्रीमती गौरा देवी, डा.विजय बहुगुणा, डा. सीमा बेनिवाल, डा. बी बहुगुणा, शीतल, छात्र संघ अध्यक्ष धनवीर सिंह, आशीष पंवार, रोशन जगेडा, पूनम, जोगेंद्र रावत, राकेश रमोला, मेघा पंवार, काजल शाह, हिमानी रावत, नावेद आलम, केशव बिजल्वाण, राकेश राणा, सिमरन, आंचल चौहान, हेमंत सहित विद्यालय के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

Next Post

स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय में गर्भधारण पूर्व और प्रसव पूर्व निदान तकनीक (पीसीपीएनडीटी) की बैठक आयोजित की गयी

देहरादून, 20 अप्रैल 2019, महानिदेशक स्वास्थ्य डाॅ रविन्द्र थपलियाल की अध्यक्षता में सहस्त्रधारा रोड स्थित स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय में गर्भधारण पूर्व और प्रसव पूर्व निदान तकनीक (लिंग चयन निषेध) अधिनियम, 1994 के अन्तर्गत गठित राज्य सलाहकार समिति (पीसीपीएनडीटी) की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में राज्य सलाहकार समिति के सदस्यों […]

You May Like