HTML tutorial

 ISTD  देहरादून चैप्टर देश  में अव्वल – अनीता चौहान

Pahado Ki Goonj

 ISTD  देहरादून चैप्टर देश  में अव्वल – अनीता चौहान
इंडियन सोसाइटी फॉर ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट की नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीता चौहान पहुंची देहरादून
इंडियन सोसाइटी फॉर ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट (ISTD) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीता चौहान दो दिवसीय प्रवास पर देहरादून रही. उनके आगमन पर ISTD  देहरादून चैप्टर के अध्यक्ष अनूप कुमार, सचिव राजेंद्र सिंह  एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। तत्पश्चात अनूप कुमार ने बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों का अनीता चौहान से परिचय  कराया तथा ISTD देहरादून चैप्टर में गतिमान विभिन्न कार्यों की विस्तृत जानकारी दी. साथ ही ISTD देहरादून चैप्टर द्वारा मई-जून 2023 में ऋषिकेश में राष्ट्रीय सम्मलेन आयोजित किये जाने हेतू मंत्रणा भी की है

https://fb.watch/hqDyIOXZEv/

800 करोड़ आवादी के195 देश के स्वास्थ्य को बचाने के लिए शेयर किजयेगा

https://www.facebook.com/100063511519856/posts/623547739772271/?flite=scwspnss

 
अनीता चौहान ISTD देहरादून चैप्टर के सभी कार्यकारी सदस्यों से मिली एवं उन्होंने चैप्टर द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा भी की. अनीता चौहान ने ISTD देहरादून चैप्टर द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि देहरादून चैप्टर देश में सम्बंधित गतिविधियों एवं मेम्बरशिप बढ़ाने में बहुत ही अव्वल कार्य कर रहा है। बैठक में डा. अविनाश चंद्र जोशी, NTPC चेयर, पब्लिक पॉलिसी, दून विश्वविद्यालय द्वारा अवगत कराया गया कि ISTD देहरादून चैप्टर प्रदेश में स्किल डेवलपमेंट को बढ़ावा दिए जाने हेतू राज्य सरकार के साथ मिलकर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर रहा है. डा. एच. सी. पुरोहित, विभागाध्यक्ष, प्रबंधन विभाग, दून विश्वविद्यालय  ने कहा कि आगामी वर्ष में प्रस्तावित G-20 की बैठक, जिसका आयोजन ऋषिकेश में होना है, में ISTD देहरादून अपने उद्देश्यों के अनुरूप प्रतिभागिता पर विचार कर सकता है।
 
राष्ट्रीय स्तर कर कॉर्पोरेट ट्रेनिंग प्रदान करने वाली संस्था, इंडियन सोसाइटी फॉर ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट (ISTD) के दिल्ली स्थित कार्यालय में हाल ही में संपन्न कार्यकारिणी बैठक में अनीता चौहान को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया. अनीता चौहान  पिछले लगभग 20 वर्षों से ISTD से जुडी है एवं पूर्व में कोटा चैपटर के अध्यक्ष पद पर भी कार्य कर चुकी है. राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर कार्यभार सँभालने के बाद सर्वप्रथम उन्होंने देहरादून चैप्टर का भ्रमण किया। ISTD देहरादून चैप्टर के सेक्रेटरी राजेंद्र कुमार जी ने बताया की अनीता चौहान जी के देहरादून प्रवास के बहुत सार्थक परिणाम जल्दी ही देखने को मिलेंगे। उनसे हुई बातचीत के आधार पर देहरादून चैप्टर अतिशीघ्र राष्ट्रिय स्तर पर सेमिनार एवं मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन करेगा।
 
इस अवसर पर सेवानिवृत अपर सचिव उत्तराखंड शासन, किशननाथ, N.C. मेंबर निधि जोशी, उपाध्यक्ष अपूर्व त्रिवेदी, कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा, एवं ISTD देहरादून चैप्टर की प्रबंधन समिति के अन्य सदस्य डा. मिनाक्षी वर्मा, पुष्पा कटारिया, अमित गोस्वामी के साथ सभी के परिवारजन भी उपस्थित रहे। रात्रिभोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। अपूर्व त्रिवेदी द्वारा अनीता चौहान जी को देहरादून विजिट एवं मार्गदर्शन हेतु धन्यवाद् ज्ञापित किया गया तथा अनूप कुमार, राजेंद्र सिंह एवं अन्य सभी उपस्थित सदस्यों ने श्रीकेदारनाथ जी के मंदिर का स्मृति चिन्ह भेंट कर राष्ट्रीय अध्यक्ष को भावभीनी विदाई दी।   

Next Post

"समय" की समझ बिना विकास व आदर्श समाज असंभव

  समय – समय होता है उसे समझने के लिए भूत, वर्तमान व भविष्य में बाँट सकते है परन्तु जीवन के बढ़ते क्रम में सूर्य के प्रकाश से बनते दिन – रात के चक्र में एक स्थान पर रुक एक ग्रन्थ / धर्म / मान्यता / विचार / सभ्यता / […]

You May Like