देहरादून,उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष खेल प्रकोष्ठ विरेंद्र सिंह रावत ( पूर्व नेशनल खिलाडी, वर्तमान नेशनल कोच, क्लास वन रेफरी, इंटरनेशनल, नेशनल, स्टेट अवार्ड से सम्मानित, देहरादून फुटबाल अकादमी के सस्थापाक अध्यक्ष हेड कोच, उत्तराखंड आन्दोलनकारी, सामाजिक कार्यकर्ता ) विशिष्ट अतिथि के रूप डोईवाला ब्लाक के हर्रावाला मे यू के डी कर्मठ कार्यकर्त्ता श्रीमति सुलोचना किस्टवाल जी द्वारा आयोजित महिला सम्मान समारोह मे
लगभग छेत्र की 85 महिलाओ को समाज के छेत्र उचित कार्य करने पर सम्मानित किया ओर बुजुर्ग महिलाओ का आशीर्वाद लिया साथ मे डोईवाला ब्लाक के प्रतियाशी श्री शिव प्रसाद सेमवाल जी ने भी महिलाओ का मनोबल बढ़ाया
अपना परिवार सस्था के अध्यक्ष पुरषोत्तम भट्ट जी के द्वारा आयोजित समारोह मे देहरादून स्थित रेस्टोरेंट मे आयोजित महिला सम्मान समारोह मे भी लगभग 25 महिलाओ को सम्मानित किया गया
उत्तराखंड क्रांति दल की केंद्रीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ की परमिला रावत जी द्वारा आयोजित देहरादून के दिन दयाल पार्क के समारोह मे भी 21 महिलाओ को भी सम्मानित किया गया
रावत ने नेशनल खिलाडी किरन नेनवाल बास्केटबॉल खिलाडी, अंजलि चौधरी बॉलीबाल खिलाडी आदि समस्त छेत्रो मे कार्य कर रही महिलाओ का हौसला बढ़ाया ओर कहा की आज हर महिला हर छेत्र मे उचित काम कर रही है बस हम सब को मिलकर नारी का सम्मान करना चाहिए ओर बताया की नारी मे कितनी शक्ति होती है आज जो कुछ भी हु मे सर्वप्रथम अपनी माताजी जी स्वर्गीय श्रीमती समुद्रा देवी जैसा माता जी ने बताया था की ज़ब हम पैदा हुवे थे कैसे गांव मे 5 किलोमीटर पैदल चलकर बैद जी के पास गई थी ओर फिर 5 किलोमीटर पैदल चलकर वापस आयी थी प्रसव पीड़ा को सह होगा फिर मे इस दुनिया मे आया फिर बहन कमला जी ने पढ़ाया, फिर धर्मपत्नी श्रीमती गीता रावत ने 13 घटनाओ से हमें हिम्मत दी कई बार मुसीबतो से बचाया ओर आज हमारी दो बेटियां प्रियांशी ओर मानसी
हमारे मनोबल को बड़ा रही है हमें गर्व की हम दो बेटियों के पिता है ओर गर्व है माँ से लेकर बेटी तक महिला का सम्मान किया ओर एक महिला जीवन भर कितना भी कस्ट हो उसको सह कर उचित मुकाम पाती है
इसलिए हर इंसान को हर माँ, दादी, नानी, पत्नी, बहन, बेटी का सम्मान करना चाहिए
उपस्थित रहे संजय बहुगुणा,
यू के डी के कार्यकरी अध्यक्ष आनंद प्रकाश जुयाल जी,खेल प्रकोष्ठ के केन्द्र अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह रावत जी महिला महानगर अध्यक्ष किरन रावत जी महिला महामंत्री मीनाक्षी सिंह जी,जगदीश राठी जी तरुण जी सुलोचन ईस्टवाल जी, गढ़वाल मंडल अध्यक्ष मीनाक्षी घिल्डियाल जी महानगर अध्यक्ष सुनील ध्यानी जी जिला सयोंजक सोमेश बुड़ाकोटी जी महिला प्रकोष्ठ की संरक्षक शंकुतला रावत जी, उपाध्यक्ष मिथलेश,महामंत्री किरन शाह जी,प्रचार मंत्री सीमा जी सरोज जी,राजकुमारी,अनिता जी संगठन मंत्री पूजा नेगी जी माया जी,कोषाध्यक्ष प्रीति नेगी जी,ओर असन्दोलनकारी अरुणा थपलियाल दी जी,रमा राणा जी,अधिवक्ता प्रोमिला राठौड़ जी,राष्ट्रीय खिलाड़ियों किरन नैनवाल,अंजली चौधरी ,सामाजिक कार्यकरता डॉ हिन्दू नवानि ,अनिता ठाकुर सुनीता शाही ,सविता श्रीवास्तव ,अनुपमा संगीता ,गणेश काला ,राजेन्द्र प्रधान , नितिन सुलोचना ईस्टवाल हजारों महिला रही।