HTML tutorial

राज्यपाल से अंतर्राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी नीरजा गोयल ने मुलाकात की

Pahado Ki Goonj

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से राजभवन में अंतर्राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी नीरजा गोयल ने मुलाकात की।

ऋषिकेश निवासी साहसी

नीरजा अंर्तराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी और राष्ट्रीय चैंपियन भी हैं। नवम्बर माह में जापान में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप प्रतियोगिता में नीरजा प्रतिभाग करेंगी। राज्यपाल ने नीरजा गोयल के जज्बे और साहस की सराहना करते हुए उन्हें महिला सशक्तिकरण की मिसाल बताया। उन्होंने कहा कि विषम परिस्थितियों के बावजूद भी नीरजा ने अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति के बल पर यह मुकाम पाया है। वह उत्तराखण्ड की बालिकाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है। राज्यपाल ने जापान में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप प्रतियोगिता के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।

               इस दौरान नीरजा ने राज्यपाल से पैरा खिलाडियों के लिए विशेष प्रशिक्षक और प्रशिक्षण के लिए कोर्ट बनाये जाने का आग्रह किया। राज्यपाल ने इसके लिए केंद्रीय खेल मंत्री और संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। उन्होंने नीरजा की हर संभव सहायता करने का भरोसा दिया।

आगेपढें

 https://ukpkg.com/your-gift-to-the-countrymen-on-the-75th-anniversary-of-independence/

उक्त न्यूज पन्द्रह अगस्त 👆75वें अमृत उत्सव के रूप में वर्ष भर स्वतंत्रता दिवस मनाते हुए लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए उक्त अभिनव तरीका अपनाया जाना आवश्यक है।
जिससे आंदोलन करने पर,देश वासियों का समय ,धन और राष्ट्रीय सम्पत्ति का नुकसान न हो सके । उक्त न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा शेयर किजयेगा ।तब सारे भारत व इस चैनल को 268 देशों मे देखने वाले भारतीयों में लोकतंत्र में विश्वास रखने व मानवीय संवेदना व्यक्त करने वाले लोगों के द्वारा गुण दोष पहचान करने के पर अपना निर्णय 1 किल्क पर आजायेगा। देश मे अंकिता जैसे अनेक हत्यारों को सजा देने के लिए और अन्य आंदोलन लिए वोट व सपोर्ट अजाएगा। जीतमणि पैन्यूली सम्पादक पहाडों की गूँज राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र एवं न्यूज पोर्टल वेब चैनल।

 

Next Post

मानव जाति के आध्यात्मिक कल्याण के लिये काम कर रही है ब्रह्मा कुमारियां :- मेहर चंद ।

मानव जाति के आध्यात्मिक कल्याण के लिये काम कर रही है ब्रह्मा कुमारियाँ :- मेहर चंद । उत्तरकाशी/ बड़कोट । प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय व अंतरराष्ट्रीय अध्यात्मिक शिक्षा संस्थान के तहत ओम शांति मेडिटेशन सेंटर बड़कोट में उत्तराखंड गढ़वाल के सामाजिक सेवा प्रभारी ब्रह्माकुमार मेहर चंद ने प्रवचन समागम […]

You May Like