अपनी कार्यशैली और व्यवहार से चर्चित इंस्पेक्टर सुंदरम शर्मा पर आखिर गाज गिर गई

Pahado Ki Goonj

टिहरी,पहाडोंकीगूँज,उत्तराखंड में अपनी कार्यशैली और व्यवहार से चर्चित इंस्पेक्टर सुंदरम शर्मा पर आखिर गाज गिर गई। डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग ने एक पक्षीय कार्रवाई पर इंस्पेक्टर को तत्काल लाइनहाजिर के निर्देश दिए। साथ ही पूरे मामले की जांच कर एसएसपी टिहरी से रिपोर्ट मांगी है। इधर, पूर्व डीजीपी समेत पुलिस के कई बड़े अधिकारियों तक इंस्पेक्टर की मनमानी की शिकायत लम्बे समय से मिल रही थी। बावजूद अभी तक कोई बड़ी कार्रवाई इंस्पेक्टर के खिलाफ नहीं हुई थी। इस बार डीआईजी की कार्रवाई से जरूर मनमानी करने वालों में हड़कंप मचा है। vdo देखें कि54

[13/11, 2:27 am] jeetmani painuli: https://youtu.be/yb3UJzvDtzs

[13/11, 2:28 am] jeetmani painuli: https://youtu.be/h4Bz1vP-UpY

[13/11, 2:28 am] jeetmani painuli: https://youtu.be/poYZ7e7Ia6o

गढ़वाल रेंज की डीआईजी नीरू गर्ग को थाना चम्बा जनपद टिहरी क्षेत्रार्न्तगत दो पक्षो में मार-पीट व झगड़े की घटना को लेकर कुछ लोगों ने शिकायत की। शिकायत में आरोप लगाया कि मारपीट मामले में प्रभारी निरीक्षक चम्बा द्वारा विलम्ब से तथा एकपक्षीय कार्रवाई की गई। डीआईजी ने उक्त घटना का संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक चम्बा सुंदरम शर्मा को तत्काल प्रभाव से लाईन हाजिर करने तथा उक्त घटना की निष्पक्ष जांच के निर्देश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी को दिये गये।

 

पूर्व में कई मामलों में चर्चित रहे इंस्पेक्टर शर्मा

इंस्पेक्टर सुंदरम शर्मा निकाय चुनाव से लेकर लगातार चर्चाओं में हैं। निकाय चुनाव में एक प्रत्याशी के समर्थक के साथ मारपीट करने का मामला भी खूब तूल पकड़ा था। इसके बाद टिहरी झील के एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से अभद्रता भी कई दिनों तक चर्चाओं में रही। हद तो तब हुई जब इंस्पेक्टर ने लॉक डाउन के दौरान एक सेना के जवान के साथ अभद्रता कर डाली। इस दौरान इंस्पेक्टर का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वॉयरल हुआ था। मामले की शिकायत पूर्व डीजीपी तक भी पहुंची थी, लेकिन इस मामले कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई थी। अब नए प्रकरण ने इंस्पेक्टर को फिर चर्चाओं में ला दिया है।

 

चंबा की जिम्मेदारी देवरानी को, सीओ को सौंपी जांच

 

डीआईजी के निर्देश पर एसएसपी तृप्ति भट्ट ने तत्काल प्रभाव से थाना चम्बा प्रभारी निरीक्षक सुंदरम शर्मा को कर्तव्य के प्रति शिथिलता, उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना एवं अनुशासनहीनता पर निलंबित कर दिया। उक्त निलंबन आदेश की रिक्ति के सापेक्ष थाना चम्बा का प्रभार निरीक्षक पंकज देवरानी तथा स्थानांतरण के फलस्वरूप रिक्त थाना टेहरी का दायित्व निरीक्षक देवेंद्र रावत को सौंपा गया है। एसएसपी ने बताया कि निलंबन अवधि में इंस्पेक्टर सुंदरम को जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा तथा उक्त निरीक्षक पुलिस लाइन चम्बा में बने रहेंगे। उक्त प्रकरण की जाँच हेतु क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर प्रमोद शाह को नामित किया है। शाह अपनी विस्तृत जाँच रिपोर्ट 15  दिन के भीतर अधोहस्ताक्षरी को प्रस्तुत करेंगे।

आपको बताते चलें कि शर्मा के पिता उन्नत शील कृषक  हैं।चकराता छेत्र के राष्ट्रीय पुरुष्कार से सम्मानित प्रेमचंद शर्मा के पुत्र हैं।उनको भी अपने लड़के के द्वारा किया जारहा व्यबहार  से एवं मिले सजा से अच्छा नहीं लगता होगा।परन्तु आज विवेचना करने वाले कर्मचारियों को इस प्रकार के व्यबहार करने से परहेज करने के लिए नजीर मिल गई।

Next Post

कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि के दिन आंवला नवमी  पर्व मनाया जाता है जानिये

आंवला नवमी के व्रत का फल प्राप्त करने के लिए108 लोगों को अवश्य शेयर कर इसका महात्म्य की जानकारी पहुंचा ने देर नहीं किजयेगा। प्रतिवर्ष कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि के दिन आंवला नवमी  पर्व मनाया जाता है। इसका अन्य नाम ‘अक्षय नवमी’ ‘धात्री नवमी और कूष्मांड […]

You May Like