देहरादून,उत्तराखंड में रोजगार और पलायन जहां बड़ी समस्या है वहीं उत्तराखंड देश विदेश से आने वाले लोगों के लिए चुम्बकीय गुण देव भूमि में मानव मात्र को नमस्कार “मैं उत्तराखंड से हूँ” कहने मात्र से अन्य प्रदेश ,देशों के लोगों मिलने लगती है ।एक मिनट भी नही लगता वह अपने अंदर नई सकरात्मक उर्जा होने का अहसास करता है।यह उर्जा प्रकृति ने हमारे उत्तराखंड कोही दी है ।इसका हम रोजगार के रूप में सही ढ़ंग उपयोग हमारे नेतृत्व की कमी से नही कर पाए हैं ।अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने युवा सोच के रूप में इसे विकसित करने के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति का परिचय दिया है । 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पद संभालने पर उन्होंने कहा पर्यटन प्रदेश बनाएंगे इसको आगे बढ़ाते हुए राज्य के मुख्य सचिव डॉ एस एस सिंधु से खास मुलाकात। देखें video में क्या कहा मुख्य सचिव ने बाद में देखेंगे यानी पहाडोंकीगूँज के सुझाव प्रदेश के विकास एंव बेरोजगारी दूर करने के लिए उनको सचिवालय में समय लेकर के लिए मुख्य सचिव को अमूल्य सुझाव देना है।
,💐
https://youtu.be/EKcItCJ1PK4
पत्र का कहना है कि हमारे ऊपर जन्म भूमि का कर्ज है इसको रोजगार देकर पलायन रोक कर प्रदेश की सेवा करने पर उत्तार कर देने के लिए प्रयास रत हैं।