HTML tutorial

बी0एस0नेगी पाॅलीटेक्निक में हरेला महोत्सव के पौध रोपण कार्यक्रम में मुख्यातिथि आहूजा ने कहा कि प्रकृति हमारी जीवनदायनी है

Pahado Ki Goonj

उत्तराखण्ड की बालिकाओं को एक और सुनहरा मौका प्रदान करते हुए प्रवेश परीक्षा हैतु आनलाइन आवेदन करने की तिथि 17.08.2020 तक बढा दी गयी है। 

देहरादून।बी0एस0नेगी पाॅलीटेक्निक में कोविड- 19 के नियमों का पालन करते हुए हरेला पर्व मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बी0एल0 आहूजा,रिटायर्ड वित्त निदेशक ओएनजीसी का अध्यक्ष हर्षमणि व्यास, स्टाफ एवं इस कार्यक्रम में आये लोगों ने बैनर, नारे लिखी तख्तियां हाथों में लेकर स्लोगन लिखे शब्दों से उनका स्वागत किया।

  इस अबसर  उन्होंने अपने सम्बोधन में उन्होंने  कहा कि प्रकृति हमारी जीवनदायनी है। उन्होंने कहा कि वह आशान्वित है कि ओएनजीसी जिस तरह पाॅलीटैक्निक को सहयोग प्राप्त कर रहा है भविष्य
में भी करता रहेगा व पाॅलीटेक्निक प्रतिवर्ष नयी-नयी उपलब्धियाॅं प्राप्त करता रहेगा ।इस अबसर पर स्थानीय लोगों ने हरेला पर्व की रश्म लोक गीत गाकर प्रकृति को सजने संवारने के महत्वपूर्ण पहलूओं का बरणित गीत को गा कर हमारी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सफल प्रयास किया।

इस अवसर पर संस्थान व संस्थान छात्रावास में मुख्य अतिथि सहित ,अध्यक्ष, प्रधानाचार्या व समस्त कर्मचारियों ने उत्तराखंड व संस्थान की सुख समृद्धि के लिए र्कइ  पेड़ लगा कर प्रकृति को समर्पित किये।
संस्थान प्रधानाचार्या ने उपस्थित समस्त अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि जिस तरह से संस्थान निरन्तर तकनीकी शिक्षा परदान कर उत्तराखंड की महिलाओं को स्वावलम्बि बनाने के पथ पर अग्रसर है। हरेला के इस लोकपर्व  पर वह कामना करती है कि यह संस्थान अन्य कई वर्षों तक निरन्तर अपने पथ पर आगे बढता रहै व फलता फूलता रहें। उन्होने जानकारी दी कि उत्तराखंड प्रविधिक शिक्षा परिषद ने उत्तराखण्ड की बालिकाओं को एक और सुनहरा मौका प्रदान करते हुए प्रवेश परीक्षा हैतु आनलाइन आवेदन करने की तिथि 17.08.2020 तक बढा दी गयी है। 

Next Post

हरेला पर्व पर उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड ने बदरीश वन में वृक्षारोपण किया

Vdo में श्री बद्रीनाथ धाम की यात्रा मन से कीजयेगा,शेयर कर पुण्य प्राप्त कीजयेगा। श्री बदरीनाथ धाम : उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड तथा वन विभाग,  पुलिस,नगर पंचायत बदरीनाथ एवं हक-हकूकधारियोके संयुक्त तत्वावधान में बदरीनाथ धाम स्थित देवदर्शनी के निकट बदरीश वन में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के […]

You May Like