प्रदेश हित में सरकार भू-कानून 15 दिन में लाया जाए जाने खास समाचार

Pahado Ki Goonj

देहरादून मा o मुख्यमंत्री जी से अनुरोध है किअब 9 प्रतिशत जमीन बची है। भू-कानून के प्रचार से जमीन की बिक्री बढ़ गईं हैं। जबतक कानून बनाता है तब तक सब बिक्री होजाएगा इस लिए विचलन के माध्यम से लगू कर काननू बना दिया जाय।
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=503435130720899&id=100012073782300&sfnsn=wiwspwa

टिहरी लोनिवि प्रांतीय खण्ड से जनहित में  lkkc मोटर मार्ग स्थित ग्राम कुड़ी के पास पुल से पहले उक्त कटिंग रखाई गईं थी।जिसे जान माल की हिफाजत के लिए कराया जाना आवश्यक है । यात्रा के समय , खेती किसानों, पशुओं ,स्कूल के बच्चों ,बीमार ,मरीज की गाड़ी को काफी समय खड़ा रहते हुए खतरा बना रहता है।कीन्ह कारणों से 6 घण्टे में 8 से 2बजे तक3000 गाड़ी के दवाव के कारण होने वाली परेशानियों को नहीं देखा जारहा है। जनहित 5 .50 करोड़ रुपये के अनुबंध में महत्त्वपूर्ण कार्य मे मुश्किल से 150मीटर लम्बी3मीटर चौड़ी 7 मीटर ऊंची कटिंग मुश्किल 10 लाख की होगी।इनके लिए मानव के जानमाल की कोई कीमत नही है ।तो बाकी धन का सदुपयोग तो बराबर इनके फायदे के लिए होगा ।इस प्रकार के निर्माण को कराने के लिए सभी मानवीय संवेदना व्यक्त करने वाले लोग शेयर अवश्य करें। माननीय न्यायालय भी स्वतः संज्ञान लेने की कृपा करें।

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=503435130720899&id=100012073782300&sfnsn=wiwspwa

Next Post

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने मैक्स अस्पताल जाकर वहां भर्ती कैबिनेट मंत्री  बंशीधर भगत जी से मिलकर उनकी कुशलक्षेम पूछी

देहरादून. (पहाडोंकीगूँज)मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने देर सांय देहरादून स्थित मैक्स अस्पताल जाकर वहां भर्ती कैबिनेट मंत्री  बंशीधर भगत जी से मिलकर उनकी कुशलक्षेम पूछी। मुख्यमंत्री ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री  यतीश्वरानंद और आचार्य बालकृष्ण ने भी  बंशीधर भगत जी का हालचाल […]

You May Like