चमोली घाट कंडाई के जंगलों में भालू आंतक प्रशासन मोन है

Pahado Ki Goonj

चमोली (पहाडोंकीगूँज)पंकज कठैत ने जनकारी दी है कि  उत्तराखंड में चमोली घाट कंदाई के जंगल में भालू ने मचाया आतंक प्रशासन को इस बात की जानकारी होना बताया जाता है।इस के बावजूद कोई एक्शन प्रशासन  नहीं ले रहा है ।इस  बात  को टा ल देती है की यह ग्रामीण  क्षेत्र है या हमारे सीीमा में नहीं आता है। अब कोन समझाय  प्रशासन को

 

कि यह जंगल आपके जिले की सीमा में आता है।जनता अपने

दैनिक कार्यों के लिए पशुओं के चारा, घास,पातण करने में अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। आये दिन जंग ली जानबरो  हमला स्थानीय लोगों के ऊपर होता है ।जिला प्रशासन को जंगलात विभागों को आदेश करना चाहिए किआवादी के दूर  जंगलों में ऐसे फल दार पेड़ो को लगाने की आवश्यकता है कि जङ्गली जानवर वहाँ आबादी की ओर नहीं आने पाएं।अब देखना है कि सरकार जंगलों में फलदार पेड़ कब तक आवादी से दूर लगाते हैं।

Next Post

गुड न्यूज, शरीर को ऊर्जावान बनाने के लिए ॐ, और तिलक विशेष है

मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचंद्र जी की जय ॥ॐ, तिलक विशेष उत्तरकाशी  (पहाड़ों की गूंज )भारतीय ज्योतिषशास्र के मतानुसार यदि मनुष्य अपने मस्तक (माथे) पर नियमित प्रतिदिन तिलक धारण करता है तो उसके द्वारा जाने-अनजाने किये गये सभी अशुभ पाप स्वत स्फूर्त नष्ट हो जाते हैंI* *सनातन धर्म में शैव, शाक्त, वैष्णव […]

You May Like