- दे दून : चिन्हित राज्य आंदोलकारी संयुक्त समिति के केंद्रीय प्रवक्ता महेश जोशी ने उत्तरांचल प्रेस क्लब के नव निर्वाचित महामंत्री गिरधर शर्मा से मिलकर उन्हें बधाई दी व समस्त पत्रकार मित्रो के कल्याण हेतु उनके अनुभवों का लाभ पत्रकार साथियों को मिलता रहे और भविष्य में प्रेस क्लब अपने कार्यों के आधार पर नए आयाम छूता रहे । उन्होंने कहा कि प्रतिष्ठित प्रेस क्लब से प्रदेश की जनता को काफी उम्मीदें है ।
उन्होंने कहा कि राज्य निर्माण में पत्रकारों की अहम भूमिका है सड़कों पर संघर्ष से लेकर अपनी कलम की पैनी धार से अपने समाचार पत्र के माध्यम से जो मेरठ दिल्ली में छपते थे आंदोलन के दौरान की घटनाएं आंदोलनकारियों के संघर्ष को प्रमुखता के साथ फोटो के द्वारा प्रथम पृष्ठ में बड़ी बड़ी अक्षरों में लिखकर लोगों में ऊर्जा भरने व राज्य निर्माण के प्रति प्रेरित करने की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिसके फलस्वरूप राज्य निर्माण का सपना साकार हुआ लेकिन राज्य निर्माण के बाद यहां के जनभावनाओं के अनुरूप विकास का जो खाका तैयार होना चाहिए था बीस वर्ष के युवा उत्तराखंड में कही दिखता नहीं है ।
आज उत्तराखंड शराब माफिया खनन माफिया के हाथो की कठपुतली बनता जा रहा है जिससे देव भूमि की संस्कृति कलंकित हो रही है और राज्य अपनी पहचान खोता जा रहा है जो राज्य के लिए घातक है ।
आज उत्तराखंड को दुधारू गाय समझ कर दोहन किया जा रहा है ऐसी मानसिकता राज्य की समृद्धि को घातक है ।
ऐसे विषम परिस्थिति में हम सबकी भूमिका और भी बढ़ जाती है राज्य के संवर्धन दशा व दिशा पर कार्य करने की आवश्यकता है ।
इस अवसर पर प्रतिनिधि सभा के संयोजक त्रिलोक सजवान,मनीष नागपाल,आशीष ग्रोवर,मंजू तोमर,कुलदीप जखमोला,राहुल रोबिन पंवार,सोनू तिवारी ,गुड्डू डबराल
अनिल डोबरियाल, आदि उपस्थित थे ।
रजवाड़ों से जुड़े हैं कुंभ जमातों के शाही स्नान, इस महा पर्व का उर्दू से जुड़ा इतिहास
Mon Jan 18 , 2021