पंचकुला भवन विद्यालय के सर्वेश महतानी ने JEE advance में पूरे देश में टॉप किया है। वहीं पूणे के अक्षत चुग (दिल्ली पब्लिक स्कूल) ने 335 स्कोर के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है। दिल्ली के अनन्य अग्रवाल (होप हॉल फाउंडेशन स्कूल) ने तीसरा स्थान हासिल किया है। मेरिट लिस्ट के अनुसार हैदराबाद की राम्या नारायणस्वामी ने ऑल इंडिया रैंक 35 के साथ लड़कियों में टॉप किया है जबकि केरल की शाफिल माहीन ने साउथ जोन में टॉप किया है।
आपको बता दें कि पूरे देश में आईआईटी मद्रास जोन के छात्रों ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है। इसके बाद आईआईटी बॉम्बे 9,839 क्वालिफायर्स के साथ दूसरे नंबर पर है। इसके बाद लिस्ट में दिल्ली, कानपुर, खड़गपुर, रुड़की और गुवाहाटी ने एक के बाद एक अपनी जगह बनाई है।