HTML tutorial

मै ही भाजपा की पहली पसंद हंू,बता गए अमित शाहः हरीश रावत

Pahado Ki Goonj

देहरादून। गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को राजधानी में घस्यारी योजना का शुभारंभ किया। इस दौरान शाह उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत पर जमकर बरसे और उन्हें खुली बहस की चुनौती दी। जिसके जवाब में हरीश रावत भी शाह पर बरसे और उनकी चुनौती को स्वीकार करते हुए कहा मैं अकेले उन पर भारी पडूंगा।
अमित शाह के वार पर पलटवार करते हुए हरीश रावत ने घस्यारी कल्याण योजना पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा इस योजना से प्रदेश की माताओं और बहनों का अपमान है। प्रदेश की महिलाएं अपने घर में तमाम कामों के साथ ही खेत में काम करती है, लेकिन महिलाओं के कामों के आधार पर उनका संबोधन नहीं दिया जाता है। लिहाजा घस्यारी योजना नाम रखना महिलाओं एवं बहनों का अपमान है.हरीश रावत ने कांग्रेस समेत अन्य दलों और बुद्धजीवियों से अनुरोध किया कि वह भी आगे आकर इसकी निंदा करें। उन्होंने कहा कि अगर अमित शाह ने उन्हें डिबेट के लिए चुनौती दी है तो यह हरीश रावत के लिए सौभाग्य है। अमित शाह की चुनौती को मैं स्वीकार करता हूं। वह जहां भी डिबेट के लिए बुलाएंगे मैं अकेले पहुंच जाऊंगा। उन्होंने कहा वे अकेले ही अमित शाह पर भारी पड़ेंगे। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अमित शाह की चाहत हरीश रावत है। वहीं, जुमे की नमाज पर हरीश रावत ने कहा राज्य और केंद्र सरकार नोटिफिकेशन ढूंढ़ के दिखा दे। .हरीश रावत ने कहा कि उनके शासनकाल में बिकी डेनिस शराब अगर जहर थी। तो अभी वर्तमान समय मे बिक रही डेनिस शराब सही कैसे हो गई। डेनिस शराब से अभी तक किसी की मौत नहीं हुई है। लेकिन भाजपा शासनकाल के दौरान नकली शराब से कई लोगों की मौत हुई है।केंद्रीय गृह मंत्री उत्तराखंड में सिर्फ झूठ पर परोसन आए थे, इससे ज्यादा कुछ नहीं।

Next Post

वाहन खाई में गिरने से 13 की दर्दनाक मौत,ग्रामीणों ने खुद संभाली रेस्क्यू की कमान

देहरादून। विकासनगर क्षेत्र में चकराता तहसील के समीप बस के खाई में गिरने से करीब 13 व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बच्चे समेत दो गंभीर घायल हैं। ग्रामीणों ने मौके पर खुद ही रेस्क्यू आपरेशन चलाया और शवों को खाई से बाहर निकाला, जबकि घायलों को […]

You May Like