HTML tutorial

हैदराबाद रेप केसः एनकाउंटर को सीएम त्रिवेंद्र ने बताया सही

Pahado Ki Goonj

देहरादून। हैदराबाद में बहुचर्चित रेप कांड के आरोपियों का एनकाउंटर होने के बाद पुलिस की चैतरफा सराहना की जा रही है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी पुलिस कार्रवाई को उचित ठहराते हुए अपराधियों में वर्दी का डर जरूरी होने की बात कही है। हैदराबाद ही नहीं बल्कि देशभर में सोशल मीडिया के जरिए लोगों ने इस पर खुशी जताई है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी पुलिस की इस कार्रवाई को उचित ठहराया है। मुठभेड़ पर पूछे गए सवाल के बाद सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कानून में इसको लेकर व्यवस्थाएं दी गई हैं और पुलिस पर यदि कोई हमला करता है तो पुलिस जवाब में कार्रवाई भी करती है। पुलिस की इस कार्रवाई को उचित ठहराया जाना चाहिए। इतना ही नहीं सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि अपराधियों में पुलिस और वर्दी का खौफ होना जरूरी है। साथ ही सज्जन लोगों को वर्दी में मित्र दिखना चाहिए। उन्हांेने कहा कि बदमाशों का हौसला जब पस्त होगा अभी आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगेगी।

Next Post

आबकारी विभाग ने अवैध शराब की कई भट्टियों को किया नष्ट

खटीमा। सीमांत क्षेत्र खटीमा के गिद्धौर इलाके में आबकारी विभाग ने छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान दस हजार लीटर लहन के साथ पच्चीस शराब की अवैध भट्टियों को भी नष्ट किया गया। मौके पर पुलिस ने एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के […]

You May Like