देहरादून:कई युवा उपनल कर्मचारियों ने बताया कि वेतन कितना कम है कोई भी पिता अपनी लड़की शादी के लिए देने को तैयार नहीं है सैकड़ों युवा शादी के बंधन के लिए सपने देख रहे हैं परंतु उनके सपने सपना ही रह जा रहे हैं ऐसा ही एक दिलचस्प किस्सा पिथौरागढ़ विद्युत वितरण खंड अधीक्षण अभियंता में कार्यालय सहायक के पद में विगत 5 वर्षों से कार्यरत हैं 30 वर्षीय कमल पंत ने उत्तरांचल देवभूमि माया संपादक अशोक गुलाटी को दिलचस्प हैरतअंगेज किस्सा बताया कि जब लड़की के पिता को पता चलता है कि वह उपनल में है तो शादी करने से इनकार कर देते हैं 8000 में कहां से पालन पोषण होगा विगत कई वर्षों से सैकड़ों उपनल कर्मी अपने जीवनसाथी के लिए भटक रहे हैं परंतु सैलरी कम होने के कारण उनका विवाह नहीं हो रहा है ऐसे ही एक उप्पल में कार्यरत एक युक्ति ने बताया उसके उसने भी एक सरकारी नौकरी करने वाले युवक से शादी की है जब उनसे यह पूछा गया कि आप उपनल में कार्यरत हैं तो उपनल वाले से शादी क्यों नहीं की तो उस युवती ने कहा कि वह घर का खर्चा नहीं चला सकता है उस कर्मचारी महिला ने कहा कि कोई भी लड़की उपनल वाले से शादी नहीं कर रही है इसका मुख्य कारण वेतन कम होना है पूर्ण विवरण समाचार पत्र में अगले अंक में पड़ेंगे