हल्द्वानी। बहुद्देश्यीय भवन स्थित एसएसपी ऑफिस में तैनात होमगार्ड जवान महेश पलड़िया की बरसाती नाले के तेज बहाव में बहने से मौत हो गई है। महेश पलड़िया भोरशा थाना भीमताल क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि महेश पलड़िया बीते देर रात करीब 8 बजे ड्यूटी के बाद अपने घर की तरफ जा रहा था। तभी अचानक बरसात अधिक होने के चलते नाला उफान पर आ गया और वो नाले में बह गया। रात को स्थानीय लोगों ने उनकी काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला सका। वहीं शनिवार सुबह उसका शव नाले में मिला।वहीं सूचना मिलने पर परिवार में मातम छाया हुआ है। फिलहाल पुलिस ने जवान महेश पलड़िया के शव को पंचनामा भरकर के पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। महेश पलड़िया आर्थिक रूप से काफी कमजोर बताया जा रहा है। ऐसे में जनप्रतिनिधि और क्षेत्रीय विधायक राम सिंह कैड़ा ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है। पुलिस विभाग ने परिवार को हर संभव मदद देने का आश्वासन भी दिया है।
पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात का आरोपी गिरफ्तार
Sat Sep 17 , 2022
हरिद्वार। एक सप्ताह पूर्व ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में पेट्रोल पंप पर तमंचे के बल पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से लूटी गई नकदी, वारदात में इस्तेमाल बाइक और तमंचा भी बरामद कर लिया है। मिली जानकारी के […]
