मसरी गांव के अग्निकांड पीड़ितों को हिमालय अंबेडकर सेवा समिति ने दिया दस हजार का चेक । उत्तरकाशी /मदनपैन्यूली
सुदूरवर्ती तहसील मोरी के मसरी गांव में अग्निकांड पीड़ित परिवारों की मदद के लिए संस्थाओं के हाथ आगे बढ़ रहें है। सोमवार को हिमालय अंबेडकर सेवा समिति उत्तरकाशी द्वारा पीड़ित परिवारों के लिए ₹10 हज़ार का चेक जिलाधिकारी डॉ श्री आशीष चौहान को दिया।
इससे पूर्व समिति द्वारा वैश्विक महामारी के चलते देशव्यापी लॉक डाउन व जिला प्रशासन का सहयोग/समर्थन करते हुए कल 14 अप्रैल को आयोजित होने वाली संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की 129वीं जयंती को जनपदवासियों से अपने घरों से ही मनाने की अपील की है। इस सम्बंध में समिति द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सोंपा गया।
जिलाधिकारी ने समिति द्वारा कोरोना वायरस रोकथाम, प्रभावी नियंत्रण एवं सतर्कता,जन जागरूकता हेतु लिए गए इस फैसले का स्वागत किया।
जानकारी देते हुए अध्यक्ष हिमालय अंबेडकर सेवा समिति त्रिभुवन सिंह ने बताया कि समिति वैश्विक महामारी के चलते देशव्यापी लॉक डाउन व जिला प्रशासन का सहयोग/समर्थन करती है। वैश्विक महामारी के चलते इस बार बाबा साहेब की जयंती अपने घरों से ही मनाने का फैसला समिति द्वारा लिया गया है। निर्धारित कार्यक्रनुसार बाबा साहेब की 129वीं जयंती में लॉक डाउन व सामाजिक दूरी का शत-प्रतिशत अनुपालन करते हुए अपने घरों से ही 14 अप्रैल को प्रातः 7.30 बजे से प्रातः 9 बजे तक दीप प्रज्वलन माल्यार्पण/पुष्पांजलि अर्पित कार्यक्रम होगा। तथा सांय 7.30 बजे अपने घरों के मुख्य द्वार, बालकनी में अधिक से अधिक दीप प्रज्वलन कर बाबा साहेब का स्मरण कर मानव जाति के सुख,समृद्धि,व निरोग की कामना की जाएगी।
इस दौरान महामंत्री प्रकाश विद्वान,राकेश कुमार केवल ,एडवोकेट प्रवेश आदि मौजूद थे