देहरादून। राजपुर रोड पर एक तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकरा गई. बाइक पर दो युवक सवार थे। एक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ा।
22 साल का हेमंत सिंह और विवेक जोशी दोनों देहरादून में सेंट जॉर्जस स्कूल के पास किराए पर रहते थे। दोनों छात्र डीआईटी कॉलेज में एमबीए के द्वितीय सेमेस्टर के छात्र थे. बताया जा रहा है कि दोनों एक बाइक पर सवार होकर मसूरी रोड से अपने कमरे की ओर जा रहे थे। तभी पतंजलि स्टोर जाखन के पास इनकी बाइक एक पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी, हेमंत की मौके पर मौत हो गई।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल विवेक को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी भी इलाज के दौरान मौत हो गई। थाना राजपुर प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। परिजनों के आने तक दोनों शवों को मोर्चरी में रखा गया है.।परिजनों के आने के बाद ही पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जाएगी।
दर्जा राज्यमंत्री ने आगनबाड़ी वर्कर की सुनीं फरियाद
Fri Feb 12 , 2021
काशीपुर। जसपुर में उत्तराखंड महिला आयोग की उपाध्यक्ष एवं दर्जा राज्यमंत्री सायरा बानो आंगनबाड़ी वर्कर की शिकायत पर जांच करने पहुंची। इस दौरान उन्होंने समस्त आंगनबाड़ी वर्कर्स के साथ एक बैठक भी की। वहीं, बैठक में राज्यमंत्री सायरा बानो ने शिकायतकर्ता वर्कर की बात सुनीं. मीटिंग में उपजिलाधिकारी जसपुर भी […]
