HTML tutorial

प्रतापनगर मे प्रमुख प्रदीप रमोला की अध्यक्षता में हुई

Pahado Ki Goonj

टिहरी, प्रतापनगर ब्लॉक की पहली बैठक ब्लॉक मुख्यालय प्रतापनगर में ब्लॉक प्रमुख प्रदीप रमोला  की अध्यक्षता में हुई,बैठक में बिजली,पानी,सड़क,पेंशन,शिक्षा,स्वास्थ्य प्रमुख रूप से छाए रहे,बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।बैठक में प्रतापनगर ब्लॉक प्रमुख प्रतापनगर ने प्रतापनगर क्षेत्र में स्थायी आधार कार्ड केंद्र खोलने,जाख से डोबरा और डोबरा से लम्बगॉव सड़क मार्ग के चौड़ीकरण, मनरेगाकर्मियों और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के आन्दोलन को समर्थन देने सम्बन्धी प्रस्ताव पेश किया गया इन सभी प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित किया गया।बैठक में ब्लॉक प्रमुख प्रतापनगर प्रदीप रमोला ने सभी ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों से अपने क्षेत्र के गांवों में ही रहने की बात कही,मुखमाल गॉव के क्षेत्र पंचायत सदस्य राकेश राणा ने सर्वप्रथम ब्लॉक में सदस्यों के बैठने हेतु उचित व्यवस्था की बात उठाई जिस पर ब्लॉक प्रमुख प्रदीप रमोला ने सदन को बताया कि जल्द मुख्य हॉल में बैठने हेतु नया फर्नीचर और नई व्यवस्था की जाएगी,साथ ही राकेश राणा ने अपने वार्ड के पेयजल संकट का मुद्दा उठाया,पोखरी के प्रधान विजय पोखरियाल ने भी पेयजल,बिजली के मुद्दों को उठाकर सम्बंधित अधिकारियों से जल्द इनके निराकरण की बात कही।बनाली के प्रधान सतपाल सिंह ने बनाली में बिजली के आड़े तिरछे खम्भों और झूलते तारों का मुद्दा उठाया, झूलते तारों के मुद्दे को गोलाणी प्रधान ने भी उठाया साथ ही बिजली विभाग के अधिकारियों से उन्होंने जल्द गोलाणी की समस्याओं के निराकरण को कहा,लिखवार गॉव के प्रधान चन्द्रशेखर पैन्यूली ने टिहरी बांध से सर्वाधिक प्रभावित प्रतापनगर क्षेत्र में फ्री बिजली का मुद्दा उठाया,साथ ही भूमिगत/ केबिल केबिल के बिजली तारों को बिछाए जाने का मुद्दा सदन के समक्ष रखा,साथ ही लिखवार गॉव सहित विभिन्न गॉवों की कष्टग्रस्त नहरों (गुलों) का मुद्दा उठाया,साथ ही लिखवार गॉव सहित पूरे ब्लॉक में राशन कार्डों को बनवाने ,लिखवार गॉव में खाद्यान्न वितरण संकट का मामला सदन के सामने रखा। जिला पंचायत सदस्य रेखा असवाल ने राइका गरवान्न गॉव की बिल्डिंग और स्कूलों में खाली पड़े पदों पर अध्यपकों की नियुक्ति का मामला उठाया,प्रधान घोल्डयानी ने भी स्कुलों का मुद्दा उठाया,प्रधान सेम राहुल राणा ने सड़क,स्वास्थ्य पर अपनी बात सदन में रखी,प्रधान रौलाकोट ने लोक निर्माण विभाग के सम्मुख सड़क किनारे बने डम्पिंग जोन का मसला उठाया,सिलारी प्रधान सूरज रमोला ने आंगनवाडी कार्यकर्तियो द्वारा बच्चों को दिए जा रहे सामान की गुणवत्ता और बिना प्रधानों को विश्वास में लिए बिना खाद्यान्न वितरण किये जाने पर रोष जताया गया,साथ ही सूरज रमोला ने पेयजल ,बिजली विभाग के कार्यों का मुद्दा भी उठाया,प्रधान खम्बाखाल ने सड़क किनारे नाली निर्माण की बात कही,बैठक में मौजूद सदस्यों में अधिकतर लोगों ने सड़क,बिजली,शिक्षा स्वास्थ्य के मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया,भेलुन्ता के प्रधान दिनेश जोशी ने चामासौड़ सड़क का मामला उठाया,प्रधान चौंधार,प्रधान दिनगॉव, प्रधान क्यारी ने भी अपने गॉव के मुद्दों को अधिकारियों के सम्मुख रखा।विभिन्न गॉवों के प्रधानों,क्षेत्र पंचायत के सदस्यों ने सदन में प्रतापनगर के विकास के लिए साथ रहकर तेजी से कार्य करने की बात कही।बैठक में ज्येष्ठ प्रमुख कामना सेमवाल, कनिष्ठ प्रमुख,प्रधान मजखेत गोविन्द रावत,प्रधान आबकी शिवराज रमोला,प्रधान खिटा,प्रधान गल्याखेत पूनम पोखरियाल,प्रधान पोखरी दिनेशलाल,प्रधान बनियानी रेखा रावत,क्षेपस निर्मला रावत,नीलम रावत,हरिकृष्ण डिमरी,प्रधान सुरेश कुमार,प्रधान गौरीलाल,प्रधान युद्धवीर राणा,प्रधान लोकपाल कंडियाल,जिला पंचायत सदस्य संजू रांगड़,प्रधान कु कविता कुड़ियाल,प्रधान सुविधा डिमरी,क्षेत्र पंचायत सदस्य परमवीर सिंह, विकास उनियाल ,अरविंद सिंह,प्रधान चन्द्रवीर रावत,प्रधान द्वारिका प्रसाद गैरोला आदि जनप्रतिनिधि बीडीसी बैठक में रहे,वहीं पहली बीडीसी बैठक में जिला विकास अधिकारी आनन्द सिंह,तहसीलदार शंकर दत्त चौरसिया, खण्ड विकास अधिकारी बीपी खंडूड़ी, समाज कल्याण से अविनाश भदौरिया, उद्यान विभाग से डीके तिवारी,सुषमा चौहान,बिजली विभाग से सरोज गौतम,लक्ष्मी नौटियाल, बाल विकास से बबीता शाह,शिक्षा विभाग से एसडी शर्मा, रमेश गराकोटी,साथ ही लोनिवि ,जल संस्थान,आदि विभागों से सुनील कुमार,नीरज त्रिपाठी, अभिषेक शाह,प्रवेश डबराल,एसडी गोयल,धीरज कठैत,जोगेश्वर देवराड़ी, योगेश कुमार, जीएस खातूनी, शुभम पुंडीर,एसऐल सैलानी,जीएस असवाल,डॉ सुभाष,अरविंद सिंह आदि अधिकारी और प्रतापनगर ब्लॉक में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे,कार्यक्रम का संचालन ग्राम विकास अधिकारी शंकर सिंह पंवार ने किया।अब प्रशन यह है कि जिन प्रतिनिधियों ने सदन में बोला उनमें किस किस के प्रस्ताव कार्यवाही पर लिखे जाते हैं।जन हित में जो प्रस्ताव लिखे गए हैं उनको समिति में रखा जाता है उनपर ही कार्यवाही पीछे करने से होती है।अभी समिति के गठन में चयनित मेम्बर के लिए चुनाव होगा वह उन प्रस्ताव पर बिचार करते हैं।यह महत्वपूर्ण भूमिका प्रधान की होती है।कि पिछले प्रधान के प्रस्ताव खोजने का काम कर पहले उस पर कार्यवाही हो।इनपर तीन माह का समय लग जाता है।
प्रतापनगर से चन्द्रशेखर पैन्यूली।

Next Post

ट्रैफिक प्लान का ट्रायल आज, सुबह नौ बजे से गांधी पार्क के चारों ओर हुआ लागू

देहरादून। नए ट्रैफिक प्लान के ट्रायल के लिए आज (शुक्रवार) फिर से पुलिस को अग्नि परीक्षा से गुजरना पड़ेगा। चार दिन की कवायद के बाद पुलिस ने आज सुबह नौ बजे से वर्किंग-डे में पहली बार प्लान लागू कर दिया है। इसी कड़ी में यातायात संचालन में अवरोध बनने वाले […]

You May Like