हर्षोल्लास के साथ मनाया गया पौराणिक अठोड़ मेला ।

Pahado Ki Goonj

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया पौराणिक अठोड़ मेला ।

अठोड़ मेले को राज्य स्तरीय मेले का दर्जा दिलाया जाएगा :- जोशी ।

उत्तरकाशी / बडकोट । मदन पैन्यूली ।

पाली गांव में आयोजित पौराणिक अठोड़ मेला परंपरागत तरीके से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने इस मेले में भाग लेकर जाख सोमेश्वर सहित अन्य लोक देवताओं की पूजा-अर्चना कर देश व प्रदेश की खुशहाली और प्रगति की कामना की। इस मौके पर श्री जोशी ने कहा कि लोक संस्कृति के संवाहक अठोड़ मेले को राज्य स्तरीय मेले का दर्जा दिलाया जाएगा।

पाली गांव में जाख सोमेश्वर मंदिर परिसर में आयोजित रंवाई घाटी का सुप्रसिद्ध पौराणिक अठोड़ मेले के अवसर पर क्षेत्र के तमाम गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने इस अनूठे लोकपर्व का भव्य जश्न मनाया।
इस मेले में डांडो से (गीठ)पट्टी के गांव की 150-200 भेड़ और खाडू एकत्र होते हैं, जो कि जंगल के किसी चिन्हित स्थान से जाख समेश्वर की पालकी के पीछे-पीछे उनके अदृश्य चमत्कार के कारण पाली गांव की मंदिर परिसर तक आती हैं फिर उसके बाद मंदिर प्रांगण के चारों और सात चक्कर लगाती हैं बिना किसी के मार्गदर्शन के जो की वहां पहुंचे लोगों के लिए एक विलक्षण अनुभूति होती है। और पूरे क्षेत्र के लोग इस पावन घड़ी के शाक्षी बनते हैं।
परंपरानुसार आठ वर्षो के अंतराल पर आयोजित होने वाला यह मेला इस बार सात साल बाद आयोजित किया गया। धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं से लबरेज इस मेले में देव डोलियों के दिव्य नृत्य के साथ ही जन-समूह के द्वारा पारंपरिक लोकनृत्यों ने अद्भुत समां बांधा। मेले में भाग लेने पहॅुंचे प्रदेश के कृषि, कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण एवं ग्राम्य विकास विभाग के मंत्री गणेश जोशी ने भी जनसमूह के साथ पारंपरिक तांदी नृत्य में भाग लिया।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री जोशी ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि रवांई क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक अठोड़ मेले को अब हर पॉंच वर्ष में आयोजित करने के स्थानीय लोगों के निर्णय एवं आग्रह पर राज्य मेला घोषित कराया जाएगा। श्री जोशी ने इस मेले के पौराणिक स्वरूप और सांस्कृतिक वैभव को कायम रखने के लिए मेला आयोजन समिति और क्षेत्रीय लोगों की सराहना करते हुए कहा कि सरकार इस तरह के आयोजनों को पूरा समर्थन व सहयोग प्रदान करेगी।

अवसर पर विधायक संजय डोभाल, पूर्व विधायक केदार सिंह रावत, उपजिलाधिकारी मुकेश रमोला, नगर पालिकाध्यक्ष बड़कोट अनुपमा रावत, रोहित (मुलायम रावत), नगर पंचायत अध्यक्ष नौगांव शशि मोहन राणा, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा श्याम डोभाल, परियोजना निदेशक रमेश चंद्र, मुख्य उद्यान अधिकारी डा. डी.के.तिवारी ,मनमोहन चौहान, सहित क्षेत्र के हजारों लोग मौजूद रहे।

कृषि मंत्री ने सुनी ग्रामीणों समस्याएं ।

बडकोट ।
राज्य के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने बड़कोट क्षेत्र के अपने भ्रमण के दौरान सेब उद्यानों का निरीक्षण करने के साथ ही विभिन्न जगहों पर लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के निस्तारण का भरोसा दिलाया।
जोशी ने पीडब्ल्यूडी निरीक्षण भवन बड़कोट में स्थानीय लोगों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। श्री जोशी ने चक्रगांव-साड़ा-उपराड़ी मोटरमार्ग का निरीक्षण कर इस सड़क की स्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता को इस सड़क को सुधारे जाने हेतु तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

उपराड़ी गांव में एप्पल मिशन योजना के अंतर्गत स्थापित उद्यानों का निरीक्षण करते हुए श्री जोशी ने सेब पर लगने वाली बीमारियों के नियंत्रण के लिए उद्यान विभाग के अधिकारियों को कारगर इंतजाम किए जाने के निर्देश दिए। इस मौके पर कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा सरकार ने प्रदेश में अति सघन बागवानी द्वारा अगले 8 वर्षों में प्रदेश में सेब के व्यवसाय को 200 करोड़ से बढ़ाकर 2000 करोड़ रूपये करने का लक्ष्य तय किया है जिसे हासिल करने के लिए 808.79 करोड़ रू. का बजट प्राविधान किया गया है। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में किसानों की आय दोगुनी करने के संकल्प को सार्थक करने हेतु मिशन एप्पल योजना के बजट में कई गुना वृद्धि करते हुए अति सघन व सघन सेब बागानों की स्थापना के लिए किसानों को 80 प्रतिशत राजसहायता दी जा रही है। किसानों की आजविका में सुधार लाने के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है।जोशी ने यमुनोत्री मार्ग पर स्थित कुथनौर गांव में भी ग्रामीणों से भेंट कर उनकी समस्याएं सुनी।
इस दौरान विधायक संजय डोभाल, मुख्य उद्यान अधिकारी डा. डी.के.तिवारी भाजपा मंडल अध्यक्ष मीनाक्षी रौंटा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अतोल रावत, मुकेश टम्टा, आजाद डिमरी समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

Next Post

उत्तराखण्ड सहकारी डेरी फेडरेशन द्वारा उच्च सैल्फ लाईफ वाले यू०एच०टी० दूध एवं दुग्ध पदार्थों का निर्माण कराया जा रहा है -सौरभ बहुगुणा मंत्री

पशुओं को  लम्पी वाइरस से  बचाने के लिए  5 दिन  250 grm  काली हल्दी पीस कर  पिलाना चाहिए। अपने घरों में  काली हल्दी का उत्पादन करें। काली हल्दी के लिए  संपर्क 7983825336 पर  कीजिएगा देहरादून दिनांक 31 जुलाई 2023 , मंत्री पशुपालन, मत्स्य, दुग्ध विकास, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग, […]

You May Like