HTML tutorial

हैड़ाखान हादसे में घायलों से मिलने पहुंचे हरीश रावत

Pahado Ki Goonj

हल्द्वानी। काठगोदाम से 15 किमी दूर हैड़ाखान मार्ग के रौसिला में हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 लोग घायल हैं। जिनका इलाज हल्द्वानी के बेस अस्पताल और सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा है। .हादसे में घायलों से मिलने पहुंचे हरीश रावत.हल्द्वानी में हुए इस सड़क हादसे के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत घायलों से मिलने बेस अस्पताल और सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने घायलों का हालचाल जाना और अस्पताल प्रशासन को बेहतर उपचार देने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए, घायलों के जल्दी स्वस्थ्य होने की कामना की। हरीश रावत ने बताया कि फिलहाल घायलों में एक की हालत गंभीर है। जबकि बाकी सामान्य हैं, जिनका इलाज चल रहा है।बता दें कि शनिवार रात नैनीताल जिले के हैड़ाखान के रौसिला के पास यात्रियों से भरी पिकअप खाई में गिर गई. जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि यह सभी लोग रामलीला देखने जा रहे थे।

Next Post

भालू के हमले से महिला की मौत

चमोली। पीपलकोटी के स्यूंण गांव में रविवार सुबह भालू के हमले में एक महिला की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद स्थानीय ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। मिली जानकारी के अनुसार, सुबह नौ बजे महिला महिला धनेश्वरी देवी (35) पत्नी महेंद्र सिंह राणा खेतों में हरी घास लेने […]

You May Like