- गैरसैंण राजधानी बनने से लाभ— जारी- नवल खाली
1- गैरसैंण राजधानी बनने से सबसे बड़ा लाभ देहरादून की जनता को होगा ! आये दिन जाम, प्रदूषण, चोरी चकारी, बलात्कार की घटनाएं कम होंगी 2- देहरादून से ट्रांसफर होकर गैरसैंण आने वाले सभी कर्मचारियों को पर्वतीय भत्ते का लाभ मिलेगा !
3- देहरादून में तैनात थुलथुले गात के अफसरों का ब्लड प्रेशर, सुगर, बबासीर आदि बीमारियों पर गैरसैण की पहाडी आवोहवा से सुधार होगा 4- देहरादून विधानसभा और सचिवालय में घूमने वाली कई फुरकी बाँदो पर नियंत्रण लग सकेगा !! क्योंकि भराड़ीसैण धार में है और वहाँ ऐड़ी , अछरी लगने का खतरा ज्यादा है !5- अफसरों की बीबियाँ गैरसैंण में शॉपिंग कम कर सकेंगी ,जिससे बेचारे अफसरों की जबरन कमीशनखोरी पर भी लगाम लगेगी !!! और अफसर चिंतामुक्त होकर कार्य को समय दे पाएंगे !6- जनता के काम न होने की दशा में …जनता द्वारा सामूहिक घात अहंकार ( दैवीय दोष) भी अफसर अथवा नेताओ पर प्रभावी रूप से काम करेगा !! क्योंकि इस प्रकार के दैवीय दोषों की भी एक भौगोलिक सीमा होती है !7- गैरसैंण राजधानी बनने से सबसे ज्यादा फायदा सरकारी राजकोष को होगा … क्योंकि देहरादून में एक छोटी सी मीटिंग के लिए लाखों का होटल सोलिटर का खर्चा बच जाता !!
नेताओ को लोग छल पूजाई में भी खूब बुलाते , और जमकर मीट भात खिलाते !8- अफसरों और नेताओं के बिगड़ैल, नशेड़ी, फिजूलखर्ची बच्चों पर गैरसैंण में लगाम लग सकेगी ! क्योंकि विधानसभा गैरसैंण के बगल में ही गुरुकुल टाइप विश्वविद्यालय के लिए पर्याप्त जमीन उपलब्ध है !अब क्य होलू
Post Views: 975
Mon Dec 25 , 2017
?आज 25 दिसम्बर को तुलसी पूजन दिवस है?” ?मित्रों आज तुलसी का पौधा अवश्य लगायें घर में ,कहीं ऐसा न हो कि केवल क्रिसमस -ट्री सजाने की तैय्यारी के चक्कर में अपनी गौरवशाली संस्कृति ही भूल जायें … हिन्दू धर्म के विशाल हृदय के अनुसार हर धर्म का सम्मान करें […]