उत्तरकाशी :- गुलदार के हमले एक व्यक्ति कि मौत ।
उत्तरकाशी ब्रम्हखाल क्षेत्र के पैंथर गांव में एक व्यक्ति कि आदमखोर गुलदार के हमले से की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी है , प्राप्त जानकारी के अनुसार पैंथर निवासी मगन लाल ध्याड़ी मजदूरी करत्ता था ब्रम्हखाल में किसी निजी मकान के लेंटर डालते डालते देर रात हो गयी थी, घर लौटते समय उक्त व्यक्ति पर रात को लगभग 9 से 10 बजे के बीच गुलदार ने हमला किया जगह सुनसान होने के कारण गांव के लोगो को इनकी चीख पुकार नही सुनाई दी जब आज सुबह गाँव के लोग अपने रोज मरिया के काम के लिए ब्रम्हखाल जा रहे थे तो गुलदार के द्वारा छत विछत की हुई लाश रास्ते पर ग्रामीणों को पड़ी मिली जिसकी सूचना ग्रमीणों ने वन विभाग को दी। मगन लाल की मौत से क्षेत्र में गुलदार की दहशत से सनसनी फैल रखी है। ग्रामीणों का कहना है कि इस क्षेत्र में गुलदार के हमले की यह पहली घटना नही है। वन विभाग कोई ठोस कदम नही उठा रहा है जिस कारण लोगों में वन विभाग के खिलाफ आक्रोश व्याप्त हो रहा है। अब ग्रामीण वन विभाग से मृतक मगन लाल के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं।