HTML tutorial

गुडू की थराली विधानसभा के मतदाता भाईयों से

Pahado Ki Goonj

थराली विधानसभा के सम्मानित मतदाता भाईयों और बहिनो सहित गूड्डू लाल का सादर प्रणाम

भाईयो और बहिनो में आपको आश्वस्त करा देना चाहता हूं, कुछ लोगो के द्वारा भ्रामकता फैलायी जा रही है कि गूड्डू लाल दिवंगत विधायक थराली विधानसभा मगन लाल शाह की धर्मपत्नी मुन्नी देवी शाह जिला पंचायत अध्यक्ष चमोली के समर्थन में भाजपा में शामिल हुआ हूं ।

यह बात पूरी तरह निराधार है, बता दुं कि पूर्व में अमर उजाला, दैनिक समाचार पत्र में छप्पी खबर में जो मेरा बयान लगाया ग़या है वह भी मेरे द्वारा नही दिया गया है हांलकि भाजपी की सदस्यता लेने से पूर्व मेंने प्रदेश अध्यक्ष भाजपा माननीय अजय भट्ट और माननीय विधायक बद्रीनाथ महेन्द्र भट् जी के समक्ष मैखिक रूप से अपनी दावेदारी थराली विधानसभा से पेश की थी लेकिन अब मुझे यह सुनने में आ रहा है कि संगठन के कुछ लोग यह भ्रामकता फैला रहे हैं कि गूड्डू लाल मुन्नी देवी जी के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुयें हैं आप सभी भाईयों बहिनो का सोशल मीडिया के जरिये जो प्यार मुझे मिल रहा है में आप सभी का आजीवन कर्जदार रहुंगा भाईयों बहिनो अगर मुझसे भारतीय जनता पार्टी द्वारा छलावा किया गया तो आप लोगो के द्वारा सोशल मीडिया और मौखिक रूप से जो जनसमर्थन मिल रहा है उसी के आधार पर मुझे फिर विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में नामंकन करवाना पड़ेगा, मुझे हार और जीत से कोई फर्क नहीं पड़ता क्योकि मेंने यह भी सुना है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन भी कई बार चुनाव हारे है लेकिन उन्होने हार नही मानी में भाजपा संगठन से यह कहना चाहता हूं में एक गरीब व्यक्ति हूं और में अपने टिकट की दावेदारी के लिये देहरादून या दिल्ली तक दौड़भाग करने में असमर्थ हूं और किसी व्यक्ति विशेष के लिये में अपनी क्षेत्र की जनता का सौदा नहीं कर सकता सुनने में यहां तक आया कि हमारे लोकप्रिय सांसद भुवनचन्द्र खंडुरी जी जिन्होने कि जीतने के बाद हमारे क्षेत्र में एक बार आने के बाद आंखे मूंद ली और दुख के साथ यह कहना पड़ रहा है भाजपा से मेरी दावेदारी का विरोध कर रहे हैं मेरी जनता का प्यार मुझे भविष्य में भी ऐसा ही मिलता रहे में हर मुसीबत में आपके साथ खड़ा मिलूंगा !

आपका सेवक
गुड्डू लाल
(जिला पंचायत सदस्य भेटी वार्ड)

Next Post

ओ यन जीसी का आयकर पैन देहरादून से दिल्ली शिफ्ट कानूनी तौर पर नहीं किया जा सकता है

ओ यन जीसी का आयकर पैन देहरादून से दिल्ली शिफ्ट कानूनी तौर पर नहीं किया जा सकता है ओ यन जीसी का आयकर पैन देहरादून से दिल्ली शिफ्ट कानूनी तौर पर नहीं किया जा सकता है।क्योंकि कम्पनी जिस जिले में पंजीकृत होती है उस जिले के लिये परिवाद /रिटर्न फाइल […]

You May Like