देहरादून। रविवार की मसूरी-टिहरी बाईपास रोड पर सुबह एक बजरी से लदा ट्रल पलट गया। ट्रक से सारी बजरी निकलकर सड़क पर बिखर गई और रास्ता बंद हो गया।
ट्रक के सड़क के बीच में पलटने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। ट्रक पलटने की सूचना के बाद मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को सड़क से हटवाने का काम शुरू किया। इस दौरान ट्रक और सड़क से बजरी हटाने में दो घंटे का समय लगा। दो घंटे तक करीब 30-40 वाहन जाम में ही फंसे रहे।
गंगोत्री धाम को गंगा से ही खतरा,सरकार में सन्नाटा पसरा
Sun Aug 4 , 2019
करोड़ों लोगों के आस्था के धाम के लिए इसका संज्ञान न्यायालय को स्वयं लेना चाहिए। देहरादून। उत्तरकाशी विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम को भागीरथी (गंगा) नदी से ही बड़ा खतरा उत्पन्न हो गया है। गंगोत्री धाम से गोमुख तक अपस्ट्रीम में भागीरथी के दोनों ओर बीते कुछ वर्षों में इतना मलबा […]
