दून के तीन होटलों को सरकार ने किया अधिग्रहित

Pahado Ki Goonj

देहरादून। कोरोना संक्रमण को देखते हुए राजधानी देहरादून के तीन होटलों को सरकार द्वारा अधिग्रहित कर लिया गया है। इनमें होटल वाईस राय इन, स्काई स्कैपरस और दून कैसल शामिल हैं। दून अस्पताल में भर्ती सात जमातियों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। वहीं दून अस्पताल में आज कोरोना से मिलते-जुलते लक्षणों की शिकायत लेकर 67 मरीज पहुंचे। जिन्हें डॉक्टरों ने जरूरी परामर्श और दवा देकर घर पर आराम करने की सलाह दी। ऋषिकेश में श्यामपुर की ग्रामसभा भट्टोवाला में पंचायत ने प्रस्ताव पारित कर दोपहर एक बजे से रात दस बजे तक गांव में आवाजाही पर रोक लगा दी है। यहां लोगों ने बल्लियां लगाकर रास्ते बंद कर दिए हैं। रायवाला में भी लगाए गए हैं। डोईवाला में कई कॉलोनियों को लोगों ने खुद ही सील कर दिया है।

Next Post

कोरोना महामारी के दौर में गरीबों को मिलने वाले मुफ्त राशन पर भी कोटेदारों की गिद्र जैसी दृष्टि लगी. ।

महामारी  के दौर में  गरीबों को मिलने  वाले मुफ्त राशन  पर भी कोटेदारों की  गिद्र जैसी दृष्टि लगी  अचलगंज संवाददाता की रिपोर्ट )                  अचलगंज क्षेत्र में महामारी के दौर में भी गरीबो को मिलने वाले मुफ्त अनाज पर भी कोटेदारों की गिद्ध […]

You May Like