HTML tutorial

Gorkha Dashain-Diwali Festival decorated with cultural presentations

Pahado Ki Goonj

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सजा गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव

गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव में रही रंगारंग कार्यक्रमों की धूम

देहरादून। गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव मेले के दूसरे दिन का उद्घाटन महिंद्रा ग्राउंड, गढ़ी कैंट देहरादून में दीप प्रज्जवलन के साथ किया। इस कार्यक्रम में मुख अतिथि के रूप में  अशोक कुमार (आई0पी0एस0) पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड पुलिस मौजूद रहे। अति विशिष्ट मुख्य अतिथि के रुप में  राजेन्द्र गिरि, अघ्यक्ष, (भेरी यातायात प्राइवेट लिमिटेड)  कुणाल शमशेर मल्ल, चेयरमेन (ओलम्पस स्कूल) मौजूद रहे.

 अशोक कुमार ने वीर गोर्खा कल्याण समिति के सभी सदस्यों को धन्यवाद दीया। उन्होंने ने कहा कि महोत्सव में विभिन्न जातियों की पारंपरिक कला को बेजोड़ ढंग से प्रस्तुत करने के साथ साथ प्रदेश की संस्कृति सभ्यता एवं परंपरा को संजोकर लोगों के सामने प्रस्तुत किया। उन्होंने ने कहा कि ऐसे आयोजन लगातार होते रहने चाहिएं। इससे गोरखा समाज की संस्कृति का प्रसार होता है।

卐ॐ देश में प्रथम प्रेस महा कुम्भ 06 जनवरी 2024 को होने जा रहा है।य़ह आयोजित होने वाले समागम अपनी मांगों के साथ-साथ आपकी खोई हुई प्रतिष्ठा से उभारने के लिए ,आय बढ़ाने में मदद करेगा, कम समय में सभी प्रेस से जुड़े लोगों से बातचीत करने के लिए जुनून पैदा करने के लिए आगे आएं और अपने और अपने जिला, प्रदेश के पत्रकार साथियों के मोबाइल no Whatsap no हमे 7983825336 या ईमेल pahadonkigoonj@gmail.com पर भेजे ताकि कुम्भ में आने के लिए आपको निमन्त्रण कार्ड समय से भेजा,दिया जा सके ।अबतक के आयोजन में आय व्यय की जानकारी प्रत्येक राज्य के पत्रकार वार्ता में दी जाएगी।य़ह पहला पारदर्शिता के साथ होने वाला महानायक कार्यक्रम होगा। सहयोग के लिए paytam 9456334283 Jeetamani a/c No, 705010110007648,IFSCode:BKID0007050,Bank of India Dehradun. 卐ॐ

इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री चन्द्रवीर गायत्री, अध्यक्ष (फिल्म एशोसियेशन उत्तराखण्ड), श्री जसपाल सिंह सौंधी, (प्रोपराइटर पाल ज्वैलर्स), डा0 कैलाश गुंज्याल, (सहायक मुख्य चिकित्सा अधिकारी, देहरादून), श्री सुनील शर्मा, संम्भागीय( परिवहन अधिकारी, देहरादून), श्री उमेश गौरागाई, महासचिव, (भेरी यातायात प्राइवेट लिमिटेड), श्री प्रमोद धिताल, कोषाध्यक्ष, (भेरी यातायात प्राइवेट लिमिटेड) मौजूद रहे।

वीर गोर्खा कल्याण समिति के अध्यक्ष कमल थापा ने मुख्य अतिथि  अशोक कुमार एवं अति विशिष्ट अतिथिय एवं कार्यक्रम में मौजुद सभी मेहमानों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए बतया उन्होंने इस कार्यक्रम कि शोभा बढ़ाई है । उन्होंने बताया महोत्सव में पहुंचे व्यक्तियों ने गोरखा व्यंजनों का भी स्वाद चखा। इसमें प्रमुख रूप से सेल रोटी गोरखा चटनी और भुटवा शामिल था । एवं विभिन्न प्रकार के स्टॉलों में गोर्खाली पारम्परिक वेष-भूषा एवं परिधानों की प्रदर्शनी में दिवाली के शुभ अवसर पर खरीदारी शुरू हो गई है। उन्होंने कहा ढाका धागा रहा आज का मुख आकर्षण का केंद्र।

गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव-2023 मेले के दूसरे दिन नेपाली हस्करधा से बने उत्पादों का रहा बोलबाला। ढाका धागा से बने उत्पाद जैसे, ढाका टोपी, नेपाली साड़ी, घलक, लुंगी व नेपाली परम्परिक वस्त्रो ने लोगो ध्यान अपनी ओर खींचा, तो वही साथ ही साथ नेपाली संस्कृति से जुड़ी आभूषणों, टोपे, छटके तिलेरी जैसे सुन्दर गहने भी रहे आकर्षण का केंद्र।

वीर गोर्खाकल्याण समिति के महासचिव विशाल थापा ने बताया कि महोत्सव में गोरखाली संस्कृति की धूम रही। उन्होंने बताया कि मेले के दूसरे दिन लोगो में उत्साह और उमंग के नज़ारे देखने को मिले।

कार्यक्रम में मौजुद वीर गोर्खाकल्याण समिति के कोषाध्यक्ष टेकु थापा ने बताया कि मेले के दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ भारत और नेपाल के कलाकारो और उनके संस्कृतियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस मेले के द्वारा उत्तराखण्ड की संस्कृति को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है।

समिति के सांस्कृतिक सचिव देवकला दीवान ने बताया कि गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव-2023 मेले के दूसरे दिन संस्कृति कला केंद्र की कोरियोग्राफर दिव्या तिमिल्सिना ने नेपाली परंपरागत कुमारी डांस की प्रस्तुति दी गई साथ ही साथ 3 /11 GR के द्वारा खुखरी डांस की प्रस्तुति दी गई , वहीं वीर गोर्खा कल्याण समिति के सचिव श्री देविन शाही ने नेपाली गाने की प्रस्तुति दी । एवं नेपाली लोकगयाक सतीश थापा द्वारा सुन्दर-सुन्दर गाने से लोगों का दिल जीत लिया । इस मौके पर हिन्दी गानों पर उत्तराखंड की प्रसिद जानी मानी लोकगायीका कलाकार सोनाली राई ने चट्टा रुमाल क्या मालूम दर्शको के सामने प्रस्तुत की.

वीर गोर्खा कल्याण समिति के संरक्षक ई० मेग बहादुर, मेजर बि पी थापा, मेजर अमर राई, अध्यक्ष –  कमल थापा , वरिष्ठ उपाध्यक्ष- श्रीमती उर्मिला तामाङ ,उपाध्यक्ष- सूर्य बिक्रम शाही , महासचिव- विशाल थापा, कोषाध्यक्ष टेकु थापा, सचिव- देविन शाही,सह-सचिव श्रीमती आशु थापा, सांस्कृतिक सचिव श्रीमती देवकला दीवान,सह सांस्कृतिक सचिव करमिता थापा,सलाहकार कर्नल माया, संगठन मंत्री लोकेश बन, सोनु गुरूगं, श्रीमती ज्योति राना, श्रीमती सोना शाही , एन बी थापा , बुद्धेश राई,यामु राना, मीन गुरुंग , बबिता गुरुंग, दुर्गा गुरुगं, अनीता प्रधान, नरेंद्र थापा एवं पूरन बहादुर थापा मौजूद रहे। कार्यक्रम में मधुसूदन शर्मा, सोनाली राई, साहील थापा सहयोगी रहे।

Next Post

Chief Minister called the Peethadhishwar of Bageshwar Dham Pt. Dhirendra Shastri as the guardian of Sanatan culture. Know all the news.

  देश में प्रथम प्रेस महा कुम्भ हरिद्वार  6 जनवरी 2024 मे आने वाले साथियों का हार्दिक स्वागत करते हैं-संयोजक जीतमणि पैन्यूली य़ह महा कुम्भ  हमेशा याद रहेगा  आपको आने वाली पीढ़ी हमेशा याद करते रहेगी  卐ॐ देश में प्रथम प्रेस महा मे आने वाले साथियों का हार्दिक स्वागत करते […]

You May Like