इंग्लैंड के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक प्रधानमंत्री बनने के बाद उन की पत्नी अक्षिता ने गाय माता की पूजा है इस कार्यक्रम को अपनी भारतीय संस्कृति की समृद्धि का परिचय दुनिया को कराने के लिए वहां के राजा प्रिंस विलियम चार्ल्स को आमंत्रित कर उन्होंने पूजा में प्रतिभाग किया ।
प्रिंस विलयम चार्ल्स भारतीय मूल के विदेश में प्रवासी ऊंचे पदों पर सेवा देने वाले भारतीय संस्कृति को बढ़वा देने के लिए प्रत्येक त्योहारों पर गाय माता की पूजा अर्चना करते हैं ।
गाय माता को बचाये रख कर ,उसका पालन पोषण करते हैं। यह हमारे लिए फक्र की बात है।यह हमारी संस्कृति को प्रगाढ़ता प्रदान करती है।
हमारे देश के नेताओं अधिकारियों को अनुसरण करने के लिए सन्देश है
जहां आदिकाल से भगवान श्रीकृष्ण मानवीय जीवन को सफलतापूर्वक पालन करने के लिए गोपालक के रूप में जगत को व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त करने का काम किया है।वहीं हमारे भारतवासियों को प्रत्येक परिवार में गाय पालन की सुरवात करने की आवश्यकता का सन्देश इंग्लैंड के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की महान संस्कारित पत्नी हमारे देश के ऊंचे पदों पर बैठे ओर आर्थिक रूप से सम्पन्न होरहे लोगों के ज्ञान दे रहे है। गाय की आरती उतारने के लिए हमे गाय पालन करने की आवश्यकता का संदेश हमारे देश के नेता सरकारें उनसे लेगी । जीतमणि पैन्यूली पूर्व संरक्षक श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति कर्मचारी संघ का कहना है कि जो भारती परिवार अपने घर गाय का पूजन करते हैं उनको अपनी पूजा अर्चना करने की फोटो सोसियल मीडिया में डालने की आवश्यकता है। ताकि मीडिया के माध्यम से देश में गौ पालन बढ़े से हमारी संस्कृति समृद्धि बनी रहेगी ।और हमारे भावी पीढ़ियों के लिए दूध घी शुद्धता से समय समय पर जीवन यापन करने के लिए मिलेगा हमारे देवी देवताओं को शुद्ध दूध घी पूजा में मिलता रहेगा ।
https://youtu.be/JmiYlofEn1M
24×7 देखते रहे ukpkg.com हिंदी
Pkgnews24@ gmail.com इंग्लिश न्यूज पोर्टल चैनल देखें।
आगेपढें
पहाड़ों की गूंज राष्ट्रीय हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र का app आ गया है । सभी सदस्य,सुधी पाठक नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके जुड़ें और शीघ्र सेमनागराजा की कृपादृष्टि से अपना सदस्य ID कार्ड प्राप्त किजयेगा – Powered by Kutumb App
https://kutumb.app/p-k-g-r-h-s-s-p?slug=17325052ab03&ref=TWIXW&screen=id_card_section
सुप्रभात पहाडोंकीगूँज राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र ने जन समस्याओं के निराकरण, रोजगार देने व बढ़ाने के लिए विगत 11 वर्षों के अल्प प्रयास दिखाई दे रहे हैं। आप सदस्य बनकर और दूसरे को जोड़कर हमारी टीम का उत्साह बढ़ाने में सहयोग किजयेगा।
जय बदरीविशाल
आगेपढें
राष्ट्र हित मे अपना योगदान डिजयेगा
निम्न अपील पर मनन करने से लोकतंत्र में किसी कार्य करने के लिए आई टी के युग में आंदोलन कर राष्ट्रीय सम्पत्ति को नुकसान करने की आवश्यकता नहीं होगी । देेेश प्रेमी इस अपील को सन्देश के रूप में अपनी वाइस में बना कर सोसियल मीडिया में शीघ्र भेजने का कष्ट करे।
आगे देखें
केदारनाथ में 75वें स्वतंत्रता दिवस अमृत उत्सव पर बड़े हर्ष उलास के राष्ट्र ध्वज तिरंगा फहराने के साथ भारी बारिश में केदारनाथ मंदिर
समिति के प्रभारी कार्याधिकारी रमेश तिवारी, मुख्य पुजारी गंगाधर लिंगम चीफ फार्मासिस्ट , प्रशानिक अधिकारी उदय सिंह पुुुष्पवान आदि उपस्थित रहे।
सकारात्मक सहयोग से राष्ट्र को समृद्ध बनाये।