HTML tutorial

गूडन्यूज -दून बपुअ दलीप सिंह कुँवर ने देर रात में अपराध रोकने के लिए लगाई अधीनस्थ अधिकारियों और थानेदारों की चौपाल

Pahado Ki Goonj

चौपाल लगाने से अपराध कम होते हैं।तब जनताको रात्रि में चैन की नींद आती है। 

देहरादून,ukpkg.com, देहरादून शहर में आये दिन अपराधियों के द्वारा  नये नये तरीके से अपराध करते हैं जिससे आम जन जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इसे रोकने के लिए बरिष्ट पुलिस अधीक्षक देहरादून दलीप सिंह कुँवर देर रात पहुंचे घंटा घर पर अपने अधीनस्थों को पहुचने का निर्देश दिया।

घंटा घर पर ही लगाई अधीनस्थ अधिकारियों और थानेदारों की चौपाल।

देर रात तक सड़कों पर हुड़दंग मचाने वालों पर लगाम लगाने के दिए निर्देश।।

जहां सभी थानेदारों को रात भर एक्टिव मोड़ में रहने के भी निर्देश बरिष्ट पुलिस अधीक्षक ने दिया।

वहीं देर रात तक खुलने वाली दूकानों को समय से बंद कराने केदिए निर्देश।

उनके मूवमेंट से शहर भर के चौक चौराहों पर पर मुस्तैद नजर आई पुलिस।।

चौपाल में शहर के सभी थानेदारों,सीओ और एसपी सिटी  मौजूद रहे। बरिष्ट पुलिस अधीक्षक स्वयं रात में शहर भ्रमण पर निकले शहर का जायजा लिया।

रात पुलिस  ने जगह जगह शराबी और हुडदंगी  को धरा।

देर रात किशननगर चौक पर बेरिकेटिंग की तस्वीर

 

Next Post

उत्तराखण्ड शहीद स्मारक रामपुर तिराहा के निर्माण के लिए भूमि दान देने वाले पंडित महावीर शर्मा जी का निधन होगया है

देहरादून ukpkg.com, उत्तराखंड राज्य प्राप्ति आंदोलन में रामपुर तिराह मुजफ्फरनगर में शहीद हुए आंदोलन कारियों की स्मृति में उत्तराखण्ड शहीद स्मारक, रामपुर तिराहा के निर्माण के लिए भूमि दान करने वाले पंडित महावीर शर्मा जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में […]

You May Like