“योगी जी का उद्देश्य है कि राज्य में कोई भी व्यक्ति भूखे पेट ना सोए और सबको पौष्टिक और भरपेट भोजन मिलें”
आगरा। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने
एक योजना आरंभ की है, जिसका नाम मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा भोजनालय योजना है। इस योजना के माध्यम से श्रमिकों और गरीबों को कम कीमत पर साफ-सुथरा और पौष्टिक खाना मुहैया करवाया जाएगा।
इस सन्दर्भ में नेट से प्राप्त जानकारी के अनुसार आगरा स्मार्ट सिटी, भारत सरकार के सलाहकार सदस्य, भारतीय नमो संघ के जिलाअध्यक्ष, अपराध निरोधक लखनऊ के सचिव व हिन्दू जागरण मंच, ब्रज प्रान्त उ.प्र. के प्रदेश संयोजक तथा आत्मनिर्भर एक प्रयास के चेयरमैन एवं लोकप्रिय व् सुप्रशिद्ध समाज सेवक राजेश खुराना ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस योजना के तहत सुबह का नाश्ता, दोपहर का और रात का भोजन भी दिया जाता है।
देहरादून,सुधी पाठकों से अनुरोध है कि
करोड़ों लोगों, गाँव से लेकर संसद ,राष्ट्रपति भवन, सुप्रीम कोर्ट एंव गुरूप से देश विदेश तक प्रचार प्रसार के लिए प्रयास करते हुए देश मे प्रतिष्ठित पहाडोंकीगूँज राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र,न्यूज पोर्टल नव वर्ष2023 का कलेंडर प्रकाशित करने जारहा है।
आप अपनी ओर से सहयोग के रूप में नव वर्ष की शुभकामनाएं देने के लिए बॉक्स बाएं से दाएं तरफ 1,2,5 को छोड़ कर 3,4,6,7,8,9,10,12,14,15,16 में प्रत्येक स्थान के 5000 हजार रुपए में 50 कलेंडर प्राप्त करने के लिए अग्रिम धन राशि के साथ संपर्क किजयेगा ।विज्ञापन के प्रूफ सही करके प्रकाशन के लिए 21 दिसम्बर 2022 तक वट्सप न0 7983825336 या ईमेल-pahadonkigoonj@gmail.com से भेज दीजयेगा।
paytm no 9456334283ac name: pahadon ki goonj
Ac न0: 705330110000013
IFS,Code;BKID0007053 BOI Dehradun
राज्य की योगी आयोजनादित्यनाथ सरकार की योजना है कि अन्नपूर्णा भोजनालय को ऐसी जगहों पर शुरू किया जाए, जहां श्रमिकों और कामगारों की तादाद बहुत अधिक है। का उद्देश्य है कि राज्य में कोई भी व्यक्ति भूखे पेट ना सोए और सबको पौष्टिक और भरपेट भोजन उपलब्ध करवाया जा सके। वहीं, राज्य के मजदूर वर्ग में योगी सरकार की इस पहल की जमकर प्रशंसा हो रही है। योजना के तहत महज 3 रुपये में नास्ता और दोपहर और रात का खाना 5-5 रुपये में प्रदान किया जाता है। यानी कुल मिलाकर 13 रुपये में आपको सुबह के नाश्ते के साथ दिन के दो वक्त के भोजन तक सब कुछ मिलेगा। अन्नपूर्णा भोजनालय में सुबह के नाश्ते में इडली-सांबर, कचौरी, ब्रेड पकोड़ा जैसे व्यंजन मिलेंगे। वहीं, दोपहर के खाने में रोटी, दाल- चावल, सब्जी, बिरयानी आदि प्रदान की जाएगी। वहीं, योगी सरकार की अन्नपूर्णा योजना से कामगार मजदूर और गरीब खुश हो गए हैं।