महारानी राज्य लक्ष्मी शाह ने कोरोना वायरस महामारी के बचाव से निपटने के लिये सांसद निधि से दिए 90 लाख रुपये देहरादून, उत्तरकाशी,मदन पैन्यूली पहाडोंकीगूँज की गूंज के लिये विशेष,
https://youtu.be/1cmmw89uSUc
परम पूज्य अनंतश्री विभूषित उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर एवं पश्चिम आम्नाय द्वारकाशारदा पीठाधीश्वर स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज का देशवासियों को संदेश वासन्तिक नवरात्रि पर्व पर माँ भगवती के श्रीचरणों का ध्यान एवं आराधना करने से देशवासी इस प्राणान्तक कोरोनानामक व्याधि से सुरक्षित हो जाऐगें।
24×7 देखें न0 1 https://ukpkg.com न्यूजपोर्टल वेब चैनल शेयर किजयेगा
टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने कोरोना आपदा से निपटने के लिए 90 लाख रुपये की धनराशि अपने टिहरी संसदीय क्षेत्र को दी जिसमे से 20 लाख रुपये उत्तरकाशी जिले को, 30 लाख रुपये टिहरी जिले को और 40 लाख रुपये देहरादून जिले को कोरोना आपदा से निपटने के लिए संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों को दी है। टिहरी संसदीय क्षेत्र की सांसद मालाराजयलक्ष्मी शाह ने अपनी संसद निधि से 90 लाख रुपये धनराशि covid-19 कोरोना वायरस जैसी महामारी के बचाव से निपटने के लिए देहरादून, टिहरी ,और उत्तरकाशी के जिलाधिकारियों भेज दी है वहीं इससे पूर्व उत्तरकाशी गंगोत्री विधायक गोपाल रावत ने भी कोरोना वायरस से निपटने के लिए अपनी विधायक निधि से 15 लाख रुपये की धनराशि जिलाधिकारी के माध्यम से जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी को दी है इसके साथ ही उत्तराखंड के समस्त विधायकों ने भी विधायक निधि से 15-15 लाख रुपये कोरोना आपदा से निपटने के लिए जिला अस्पतालों को दी है
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह सहित सभी विधायकों की यह एक अच्छी पहल है
गढ़वाल मंडल विकास निगम के निदेशक लोकेन्द्र सिंह बिष्ट ने कहा है कि समूचा विश्व व देश इस महामारी से आज जूझ रहा है देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेशों के मुख्यमंत्री व सांसद व विधायक गण इस महामारी से निपटने के लिए अरबों ख़रबों रुपये की मदद कर रहे हैं , इसलिए महामारी के नाम पर मिल रहे इस भारी भरकम धनराशि का सदुपयोग ईमानदारी से होना चाहिए। आपदा के इस बजट से देश की गरीब व प्रभावित जनता के हित में ये पैसा खर्च होना चाहिए