गंगोत्री तीर्थ पुरोहितों ने निकाला मुहूर्त :- 26 अप्रैल को खुलेंगे विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट।।
उत्तरकाशी :- मदनपैन्यूली। ——————————- आज हिंदू नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को गंगोत्री तीर्थ धाम के कपाट खोलने का मुहूर्त मंदिर समिति और तीर्थ पुरोहितों की सभा ने तय किया ,अक्षय तृतीया 26 अप्रैल दोपहर 12:35 पर गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।
ज्योतिषीय गणना के अनुसार श्री गंगोत्री धाम के कपाट 26 अप्रैल 2020 रविवार के दिन 12:35 रोहिणी नक्षत्र सर्वार्थ अमृत योग शुभ बला शुभ लग्न पर अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर वैदिक मंत्रों के साथ श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे ।
25 अप्रैल को गंगोत्री के शीतकालीन प्रवास मुखवा गांव से मां गंगा की डोली दोपहर 12:30 पर गंगोत्री के लिए प्रस्थान करेगी ।
रात्रि विश्राम भैरव मंदिर भैरव घाटी में होगा और अगले दिन सुबह धर्म घाटी से गंगा मां की डोली स्थानीय श्रद्धालुओं के कानों पर वाद्य यंत्रों एवं भारतीय सेना के बैंड धुन के साथ प्रस्थान करेगी।. इस अवसर पर पंडित सुरेश सेमवाल अध्यक्ष श्री पांच मंदिर समिति पंडित अरुण कुमार सेमवाल उपाध्यक्ष श्री पांच मंदिर समिति दीपक सेमवाल सचिव ,सह सचिव राजेश , प्रेम बल्लभ सेमवाल कोषाध्यक्ष और अन्य सदस्य राकेश सेमवाल , अमरीश सेमवाल, संजय सेमवाल मौजूद रहे।