*घर से लापता किशोर को पुलिस ने देहरादून से किया बरामद ।
उत्तरकाशी। ब्यूरो ।
गत सोमवार को ग्राम धिवरा, पुरोला निवासी वीरपाल सिंह द्वारा थाना पुरोला पर अपने 15 वर्षीय नाबालिग पुत्र प्रशान्त के घर से कहीं चले जाने व वापस घर न आने के सम्बन्ध मे एक लिखित तहरीर दी गयी, जिस पर थाना पुलोला पर किशोर की गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया था। मामले में अपहृत / गुमशुदा की तलाश हेतु पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी बडकोट के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम गठित की गयी, थानाध्यक्ष पुरोला की देखरेख एवं उ0नि0 राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा गहन पतारसी-सुरागरसी करते हुये अपह्रत/ गुमशुदा किशोर को देहरादून से तलाश कर आज परिजनों के सुपुर्द किया गया।गुमशुदा किशोर को तलाश करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 राजेश कुमार- चौकी प्रभारी नौगांव , कानि0 गजेन्द्र सिंह- चौकी नौगांव ,कानि0 ओसाफ खान- एसओजी आदि पुलिसकर्मी शामिल रहे ।
भ्रामक विज्ञापनों का हवाला देते हुए बाबा रामदेव की 5 दवाओं के उत्पादन पर रोक जानिए अन्य खबरें
Fri Nov 11 , 2022
देहरादून पहाडोंकीगूँज,आजादी के 75 साल तक अपने अपने स्वार्थ के चलते लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ प्रेस को संवैधानिक अधिकारों को दिलाने में नाकाम रहने पर लोकतंत्र कमजोर हो रहा है । लोकतंत्र को मजबूत बनाये रखने के लिए पत्रकारों को संवैधानिक अधिकार देना आवश्यक है । संवैधानिक अधिकार दिलाने के […]

You May Like
-
तेल में है क्या क्या खेल
Pahado Ki Goonj September 11, 2018
-
सबको शेयर करें
Pahado Ki Goonj April 12, 2018