चमोली 18 दिसम्बर2022 को ग्राम सैकोट ग्राम के बेसिक स्कूल चमोली मे 11 सुबह से विशेषज्ञ डॉक्टरो की टीम द्वारा जरूरत मन्द लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुचाने के लिए समाज सेवी हरीश सेमवाल ने श्रीनगर देहरादून उत्तरकाशी से विभिन्न प्रकार की बीमारियों के परीक्षण करने वाले विशेषज्ञ डॉक्टर आमंत्रित किये हैं। ज्यादा से ज्यादा लोग अपने घर से बीमार को कैम्प में लाने का कष्ट किजयेगा।
ताकि ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले बीमार व्यक्तियों का फ्री मेडिकल चेकप कैम्प में स्वास्थ्य परीक्षण कर बीमारियों का निशुल्क इलाज का लाभः कराने का कष्ट करें।
Post Views: 180
Tue Dec 13 , 2022
चोरी के सामान सहित चार आरोपी गिरफ्तार । उत्तरकाशी ।। रिपोर्ट मदन पैन्यूली। महिपाल सिंह भंडारी पुत्र स्व0 श्री चतर सिंह निवासी कौशल तहसील कंडीसौड जनपद टिहरी गढवाल द्वारा 11 दिसंबर को थाना कोतवाली उत्तरकाशी पर आकर अपनी रामलीला मैदान में पार्क वाहन से एक लेडीज हैंड बैग जिसमें सोने […]