HTML tutorial

आयुक्त गढ़वालमंडल सुशील कुमार ने आज चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप ऋषिकेश का निरीक्षण किया

Pahado Ki Goonj

देहरादून , जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने कोषागार देहरादून का निरीक्षण करते हुए डॅबल लाॅक में स्टाम्प भण्डारण का वार्षिक भौतिक सत्यापन किया। इस दौरान उन्होंने कोषागार का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कोषागार की व्यवस्थाएं देखी, समस्त व्यवस्थाएं दुरस्त पाई गई। इस अवसर पर मुख्य कोषाधिकारी रोमिल चैधरी, कोषाधिकारी विदुषी भट्ट, सहायक कोषाधिकारी यंशवंत सिंह रावत, सहायक निदेशक सूचना बद्री चन्द्र नेगी सहित कोषागार के कार्मिक उपस्थित रहे।
आगे पढ़ें 
देहरादून, राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 1 अप्रैल 2023 को 01 से 19 वर्ष तक के बच्चों एवं किशोर/किशोरियों को अल्बेंडाजोल दवा दिए जाने आदि तैयारियों के संबंध में जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र एवं अन्य शैक्षिक संस्थानों में बच्चों एवं किशोर/किशोरियों को दवाई उपलब्ध करवाने हेतु पल्स पोलियो की तर्ज पर माइक्रो प्लान बनाते हुए दवाईयां दी जांए। उन्होंने निर्देशित किया कि जनपद में कोई भी बच्चा, किशोर/किशोरी दवाई खाने से वंचित न रहे इसके लिए जो बच्चे झुग्गी-झोपड़ी एवं बस्तियों में निवासरत बच्चों एवं किशोर/किशारियों को दवाई दी जाए। उन्होंने कार्यक्रम का वृहद्ध स्तर पर प्रचार-प्रसार करने तथा जनमानस को जागरूकता लाने तथा माता-पिता को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रो में बच्चों एवं किशोर/किशोरियों को अल्बेंडाजोल की टेबलेट खिलाई जाएगी।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जो बच्चे और किशोर जो स्कूल नहीं जाते हैं उनपर भी विशेष फोकस किया जाएगा। उन्होंने चिकित्सकों को निर्देश दिए कि कृमि के लक्षण के प्रति माता-पिता को जागरूक करते हुए बताएं कि पेट में कृमि होने के कई तरह के समस्या हो सकती है।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 संजय जैन ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 17 अप्रैल को स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, शैक्षिक संस्थानों में 01 से 19 वर्ष तक के बच्चों, किशोर एवं किशोरियों को अल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाएगी। आयोजन के दौरान छूटे हुए बच्चों को 20 अप्रैल को माॅपअपडे (सुरक्षित दिवस) के दिन टेबलेट खिलाई जाएगी। आंगनबाड़ी केंद्र और स्कूल में एक से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को कृमि की दवा देने का लक्ष्य है। कहा कि यह दवा सुरक्षित है। मिट्टी, पानी और वातावरण के कारण बच्चे और बड़े दोनों में कृमि हो सकता है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जो बच्चे बीमार है या कोई अन्य दवा ले रहे है उन्हें कृमि नियंत्रण की दवा न खिलाएं। बच्चों को पानी से दवाई निगलने के लिए न कहें, दवाई घर ले जाने न दें बच्चों को जबरदस्ती दवाई न खिलाएं। उन्होंने बताया कि 01 से 2 वर्ष के बच्चों को आधी गोली दो चम्मच के बीच रखकर पूरी तरह चूरा करें और पीने के पानी में मिलाकर पिलाएं, 2 से 3 वर्ष के बच्चों को एक पूरी गोली को दो चम्मच के बीच रखकर पूरी तरह चूरा करें और पीने के पानी में मिलाकर ही पिलाएं, 3 वर्ष से 19 वर्ष के बच्चों एवं किशोर/किशोरियों को एक पूरी गोली खिलाएं हमेशा दवाई को चबाकर खाने की सलाह दें। यह दवा मुफ्त दी जाएगी।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 संजय जैन, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 निधि, डाॅ0 प्रियंका सिंह, डाॅ0 गरिमा भट्ट, डाॅ0 प्रियंका गुसांई रावत, डाॅ0 शिखा कंडवाल, डाॅ0 विक्रम सिंह, डाॅ0 सीएस पाठक, डाॅ0 प्रदीप उनियाल, डाॅ0 प्रताप सिंह रावत, डाॅ0 विजय नैथानी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

आगे पढ़ें 

देहरादून ,आयुक्त गढ़वालमंडल सुशील कुमार ने आज चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप ऋषिकेश का निरीक्षण किया। इस दौरान गढ़वाल आयुक्त तथा अध्यक्ष चारधाम यात्रा प्रशासन संगठन सुशील कुमार ने आईएसबीटी ऋषिकेश के निकट नवनिर्मित चारधाम यात्रा ट्रांजिट केंप का निरीक्षण करते हुए 10 अप्रैल तक व्यवस्थाओं को

चाकचैबंद किये जाने हेतु निर्देश दिये। 22 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुभारम्भ हो रहा है, जिसमें देश-विदेश से चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों हेतु ऋषिकेश में आईएसबीटी के निकट चारधाम यात्रा ट्रांजिट केंप का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। आयुक्त ने कहा कि तीर्थयात्रियों को ट्रांजिट केंप में अधिक से अधिक यात्री सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी। चारधाम यात्रा ट्रांजिट केंप में चल रहे कार्य पहुंच मार्ग, पार्किंग, रजिस्ट्रेशन काउंटर, कार्यालय, सूचना केंद्र, यात्री सहायता केन्द्र, वेटिंग रूम, वाटर फिल्टर लगवाने, चिकित्सा कक्ष, विद्युत, पेयजल, क्यू मेनेजमेंट, यात्री शैल्टर, केंटीन, तथा संबंधित निर्माण कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर अतिशीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये। चंद्रभागा पुल – ट्रांजिट केंप बाईपास निर्माण को भी अतिशीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यदायी संस्था बिडकुल को निर्देश दिए कि चारधाम यात्रा के मद्देनजर ट्रांजिट केंप के कार्यों को समय सीमा के भीतर पूर्ण कर लिया जाए।
अपर आयुक्त गढ़वाल/विशेष कार्याधिकारी यात्रा प्रशासन संगठन नरेन्द्र सिंह क्विरीयाल ने बताया कि चारधाम यात्रा व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु तैयारियां की जा रही है। उल्लेखनीय है कि अक्षय तृतीया 22 अप्रैल को गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट खुल रहे है तथा 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम तथा 27 अप्रैल को श्री बदरीनाथ धाम के कपाट दर्शनार्थ खुलेंगे।
निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त गढ़वाल नरेन्द्र सिंह क्विरीयाल, नगर आयुक्त नगर निगम राहुल गोयल, सहित बिडकुल महाप्रबंधक आरपी उनियाल, बिडकुल पीएम एसके जैन,उप जिलाधिकारी ऋषिकेश सौरभ असवाल, तहसीलदार डा. अमृता शर्मा, रमेश रावत, एआरटीओ मोहित कोठारी, एआरटीओ अरविंद पांडेय, अभियंता विपिन कर्णवाल,यात्रा प्रशासन संगठन के वैयक्तिक सहायक अरविंद कुमार श्रीवास्तव, एसएचओ केआर पांडेय, इथिक्स के प्रेमानंद, बिडकुल के जसवीर सिंह, किशन वर्मा,शिवेंद्र तोपवाल, सहित पुलिस-प्रशासन, पर्यटन, परिवहन विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। ट्रांजिट केंप के निरीक्षण के पश्चात गढ़वाल आयुक्त ने यात्रा प्रशासन संगठन कार्यालय का भी निरीक्षण किया।

उत्तराखंड की  जीवन शैली की  याद गार फोटो के  बारे मे  जानकारी  देने के लिए  7983825336 watasp पर  भेजे शेयर कीजिएगा

 

Next Post

मुख्यमंत्री ने सचिवालय स्थित आपदा प्रबंधन केंद्र में लिया वर्षा से उत्पन्न स्थिति का जायजा

मुख्यमंत्री ने सचिवालय स्थित आपदा प्रबंधन केंद्र में लिया वर्षा से उत्पन्न स्थिति का जायजा *प्रदेश में हो रही लगातार बारिश के दृष्टिगत अधिकारियों को दिये सतर्क रहने के निर्देश।* *सचिव आपदा प्रबंधन को दिये सभी जिलाधिकारियों से निरंतर समन्वय बनाने के निर्देश।* मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को देर […]

You May Like