गंगा आरती में योग गुरू बाबा रामदेव, सम्राट सुफी गायक कैलाश खैर ने सहभाग किया
अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव का समापन सम्राट सुफी गायक कैलाश खैर सूफी तरानों से रात्री 8:00 बजे से किया।
परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष एवं परमार्थ निकेतन, अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव के प्रेरणास्रोत, पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज एवं विश्व के 96 देशों से आये योग राजदूत एवं योग साधक भी रहेंगेI इस कार्यक्रम का नेतृत्व अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव की निदेशक साध्वी भगवती सरस्वती जीने किया ।
बर्फ की कमी से औली में नेशनल स्कीइंग प्रतियोगिता भी रद
Thu Mar 8 , 2018
गोपेश्वर : औली के स्की स्लोप में पर्याप्त बर्फ न जमने से फिस रेस के बाद अब नेशनल स्कीइंग गेम्स भी रद कर दिए गए हैं। विंटर गेम्स एसोसएशन ऑफ उत्तराखंड के प्रवक्ता का कहना है कि फिलहाल स्की स्लोप पर आधा फीट बर्फ जमी है, जो प्रतियोगिता के मानक […]
