देहरादून। कोरोना संकटकाल में जारी लॉकडाउन के तहत पिछले 5 महीनों से बंद चल रहे गांधी पार्क को अब आगामी 1 अक्टूबर से सीमित समय के लिए सीनियर सिटीजन के लिए खोला जाएगा। पार्क में ज्यादा भीड़ न हो और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके। इस बात को ध्यान में रखते हुए नगर निगम प्रशासन ने सुबह 5 बजे से लेकर 8 बजे तक यानी 3 घंटों के लिए सीनियर सिटीजन के लिए पार्क खोलने का निर्णय लिया है। मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि फिलहाल सीमित समय के लिए सुबह के वक्त गांधी पार्क को 1 अक्टूबर से खोला जा रहा है, लेकिन इस दौरान कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए पार्क के अंदर मौजूद ओपन जिम और चिल्ड्रन पार्क फिलहाल बंद ही रहेगा। आने वाले समय में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए ही ओपन जिम और चिल्ड्रन पार्क को खोले जाने का कोई निर्णय लिया जाएगा। बता दें कि नगर निगम प्रशासन की ओर से पांच महीनों से बंद चल रहे गांधी पार्क की साफ-सफाई का कार्य शुरू कर दिया है, जिससे कि 1 अक्टूबर को जब पार्क दोबारा खुले तो सीनियर सिटीजन को किसी तरह की परेशानी न हो।
कर्मचारी के कोरोना संक्रमित मिलने के चलत नगर निगम दो दिन के लिए बंद
Tue Sep 29 , 2020