प्रतापनगर में बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है जब मंदार के लड़के विदेश फंस गए थे तो उनको 24 घण्टे में विदेश से लाकर दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस से अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओ ,इलाके का नेतृत्व करने ।
वाले लोगों को समाज सेवा करने के लिए प्रेरणा दी।इतनी बड़ी पहुंच रखने वाले लोग हमारे प्रतापनगर मे हैं उनको सम्मान देना जनता का स्वधर्म भी है।इलाके के लोग जानते हैं कि जब भारत सरकार विदेश में फंसे लोगों कीसुध लेने में हिला हवाली कर रही थी तब सीए राजेश्वर की जान पहचान उस देश के लोगो से होने से यह सम्भव हो सका ।वह उनकी विशाल बुद्धि मान होने सकरात्मक सोच से सम्भव है।
प्रताप नगर, टिहरी गढ़वालप्रताप नगर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि बीजेपी आलाकमान को इस वक्त प्रसिद्ध समाज सेवक बुद्धिजीवी सकारात्मक सोच रखने वाले सीए राजेश्वर पैन्यूली को जरूर टिकट देना चाहिए।जिससे टिहरी बांध सेराज नेताओं की इच्छा शक्ति के अभाव में जागरूकता रखने वाले इलाके को मैकाले की नीति से नरक बनाने का काम किया है।वह नेतृत्व करते हैं तो
काले पानी इलाके की विकास करने के लिए देश मे अलग पहिचान बनेगी।
उत्तराखंड में आगामी 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे,और मतगणना 10 मार्च को होगी,चुनाव आयोग की इस तरह की घोषणा के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है, साथ ही सम्भावित दावेदारों ने भी अपने अपने दलों से चुनाव लड़ने के लिए टिकट पाने के लिए अपने प्रयास तेज कर दिए गए।उत्तराखंड की 12 प्रतापनगर क्षेत्र से हाल ही में घर वापसी करते हुए भाजपा में शामिल हुए पेशे से समाज सेवी
चार्टेड अकाउंटेंट राजेश्वर प्रसाद पैन्यूली आजकल लगातार पार्टी व संगठन के अहम नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं ।
प्रताप नगर बीजेपी कार्यकर्ताओं और राजेश्वर पैन्यूली के समर्थकों का कहना है कि उनकी वापसी से प्रतापनगर में बीजेपी को मजबूती मिली है क्योंकि प्रतापनगर में राजेश्वर पैन्यूली के हजारों लोग समर्थक है।अपने समर्थकों व चाहने वालों के दबाव के बाद राजेश्वर प्रसाद ने बीजेपी से 2022 चुनाव के लिए टिकट की दावेदारी पेश की है ।
जिसके बाद क्षेत्र में उनके समर्थकों को उम्मीद है कि इस बार पार्टी आलाकमान उन्हें ही टिकट देगी, राजेश्वर पैन्यूली तीन बार पूर्व में निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हैं तीनो ही बार वो तीसरे नम्बर पर रहे मतलब स्पस्ट है ।उनको हर बार क्षेत्र के लोगों ने अच्छा खासा वोट दिया है।इस बार यदि बीजेपी को इस सीट को जीतना है तो राजेश्वर पैन्यूली पर ही उन्हें दाव खेलना होगा,बाकी कोई भी अन्य दावेदार कांग्रेस प्रत्याशी के मुकाबले लड़ाई में नजर नही आ रहा है। राजेश्वर पैन्यूली ही एकमात्र वो चेहरा है जिसे टिकट देकर बीजेपी इस सीट को अपनी झोली में डाल सकती है।
राजेश्वर पैन्यूली की प्रतापनगर की हर पट्टी में समाज सेवक के रूप में अच्छी खासी पकड़ है,।उन्हें विगत 3 चुनाव में अच्छा वोट प्राप्त भी हुआ है,साथ ही उनके द्वारा जनहित में विगत 20 वर्षों से तमाम कार्य बिना किसी पद पर रहते हुए किये गए हैं।आपको बताते चलें कि जब मंदार के लड़के विदेश फंस गए थे तो उनको 24 घण्टे में विदेश लाकर दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस से अन्य सामाजिक कार्यकर्ता ओ नेतृत्व करने वाले लोगों को समाज सेवा करने के लिए प्रेरणा दी।इतनी बड़ी पहुंच रखने वाले लोग हमारे प्रतापनगर मे हैं उनको सम्मान देना जनता का स्वधर्म भी है।इलाके के लोग जानते हैं कि जब भारत सरकार विदेश में फंसे लोगों कीसुध लेने में हिला हवाली कर रही थी तब सीए राजेश्वर की जान पहचान उस देश के लोगो से होने से यह सम्भव हो सका ।वह उनकी विशाल बुद्धि मान होने सकरात्मक सोच से सम्भव है।
जिनमें टिहरी जिले का दूसरा केंद्रीय विद्यालय की सौगात क्षेत्र को देना,क्षेत्र के गरीब बच्चो की कई वर्षों तक फीस देना,तमाम मेडिकल कैम्प क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर आयोजित करवाना,डोबरा चांठी पुल के लिए अपने संसाधनों से जनहित के लिए लड़ाई लड़ना, साथ ही उनकी सोच दूरदर्शी व विकासपरक है,अतः यदि बीजेपी ऐसे कर्मठ,ईमानदार व योग्य व्यक्ति को टिकट देती है तो निसन्देह बीजेपी को ये सीट जीतने में कोई परेशानी नही होगी,जबसे राजेश्वर पैन्यूली ने बीजेपी में वापसी की है तबसे क्षेत्र के तमाम लोगों की जुबान पर यही है कि यदि बीजेपी को ये सीट जीतनी है तो राजेश्वर पैन्यूली को पार्टी प्रत्याशी बनाये। राजेश्वर पैन्यूली को क्षेत्रीय लोग काफी सम्मान व स्नेह देते हैं, विगत 2002 से वो बीजेपी से टिकट के दावेदार रहे पर उन्हें कभी भी टिकट न मिला,प्रतापनगर क्षेत्र की मुख्य 5 पट्टियों में विगत 3 चुनावों से बीजेपी ने तो विगत 2 चुनावो से कांग्रेस ने टिकट नही दिया जबकि इन्ही 5 पट्टीयों में अच्छा खासा वोट है,और मुख्य केंद्र भी यही 5 पट्टी है जिनमे उपली रमोली, रौणद रमोली,भदूरा,ओन ,रैका पट्टी है।
क्षेत्र के लोगो का गुस्सा दोनों मुख्य राष्ट्रीय पार्टियों से भी है कि हम क्या सिर्फ वोट ही देते रहेंगे?क्या हमारे बीच के लोगो को टिकट नही मिलेगा कभी?और सबसे बड़ी बात कि इन 5 पट्टी में राजेश्वर पैन्यूली के समर्थक बड़ी सँख्या में है,यदि बीजेपी इस बार राजेश्वर को टिकट देती है तो इन सभी लोगो की नाराजगी भी दूर हो जाएगी,साथ ही बीजेपी में एकमात्र राजेश्वर पैन्यूली ही है जो मुख्य विपक्षी पार्टी को सीधी टक्कर देकर ये सीट बीजेपी के खाते में ला सकते हैं । प्रताप नगर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि बीजेपी आलाकमान को इस वक्त राजेश्वर पैन्यूली को जरूर टिकट देना चाहिए।प्रताप नगर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि बीजेपी आलाकमान को इस वक्त प्रसिद्ध समाज सेवक बुद्धिजीवी सकारात्मक सोच रखने वाले सीए राजेश्वर पैन्यूली को जरूर टिकट देना चाहिए।जिससे काले पानी इलाके की विकास करने के लिए देश मे अलग पहिचान बनेगी।