https://fb.watch/nJEpM9HYVv/?mibextid=RUbZ1f
अवैध पशु मांस के साथ चार गिरफ्तार
जीवित पशुओ को मौके से किया बरामद जानिए बिस्तार से समाचार ००
देहरादून। राजधानी में कुछ स्थानो पर अवैध रुप से पशु मांस बेचे जाने की सूचना पर टीम गठन कर कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत मुस्लिम कालोनी में एक दुकान में छापे मारी की कार्यवाही करते हुये 200 किलो कटे हुये पशु मांस व 06 जीवित पशुओं को बरामद किया गया। मौके से अवैध पशु कटान में लगें चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से माँस काटने हेतु प्रयुक्त औजार बरामद किये गये ।
गिरफ्तार चारों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि पकड़ा गया पशु मास आवेश कुरैशी तथा सुल्तान नाम के व्यक्ति का है तथा उनके कहने पर ही हम चारो के द्वारा पिछले एक हफ्ते से यहाँ पर अवैध पशु कटान का कार्य किया जा रहा है। आवेश तथा सुल्तान द्वारा अपने पास पशु कटान का लाईसेन्स होना बताया गया था तथा अनीस उर्फ बिल्लू निवासी मुस्लिम काँलोनी ने काम के लिए उन्हे दुकान किराए पर दी थी। पकडे गये चारों व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 429 भादवि,धारा 11 पशुक्रूरता अधिनियम तथा धारा 4ध्25 शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। मौके से बरामद 06 जीवित पशुओ को सरकारी कांजी हाउस भिजवाया गया तथा बरामद कटे हुये मांस में से परीक्षण हेतु नमूना मांस लेकर शेष मांस को विधि अनुसार नष्टीकरण की कार्यवाही की गयी।आगे पढ़ें
🌹🙏🌹उत्तराखंड को बचाने के लिए राजधानी Gairsain को न लेकर जाएगा ,लाईक और शेयर कीजिएगा
https://ukpkg.com/on-the-death-anniversary-of-father-late-shri-parma-nand-painuli-on-17th-september-2018-gairsain-rajdhani-nirman-abhiyan-organization-had-started-a-protest-at-the-protest-site-situated-at-parade-groun/
🌹🙏🌹लाईक और शेयर कीजिएगा
https://fb.watch/nI-_KPJXbo/?mibextid=6aamW6
🌹🙏🌹लाईक और शेयर कीजिएगा
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid0ZM2mxrMLj4DtXef3oFSPrPHp3Z1LNyvhzcMmngaAR2cr2K5pzyyWgwfMG9fQiiKGl&id=100064540819089&sfnsn=wiwspwa&mibextid=6aamW6
दृष्टिबाधित बच्ची से यौन शोषण मामले का मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान’
देहरादून। हल्द्वानी के गौलापार में दृष्टिबाधित बच्ची से यौन शोषण के मामले का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गंभीरतापूर्वक संज्ञान लेते हुए प्रदेश में संचालित आवासीय शैक्षणिक संस्थाओं के सघन निरीक्षण के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने समस्त जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है।
दृष्टिबाधित बच्ची के यौन शोषण के आरोप में बीते शुक्रवार को पुलिस ने नेशनल एसोसिएशन फार द ब्लाइंड (छ।ठ) नवाड़खेड़ा, गौलापार के महासचिव एवं संचालक श्याम धानक को गिरफ्तार किया था।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अमानवीय घटना का गम्भीरतापूर्वक संज्ञान लेते हुए निर्देशित किया है कि प्रदेश में संचालित तमाम अन्य आवासीय संस्थाओं में तत्काल सघन निरीक्षण किया जाए, ताकि इस प्रकार की दुखद एवं हृदय विदारक घटना की पुनरावृत्ति न हो।
इस प्रकरण में सोमवार को अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि सम्बन्धित विभाग व पुलिस के अधिकारियों के साथ संयुक्त टीम बनाकर आवासीय शैक्षणिक संस्थाओं में जागरूकता अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि यदि किसी बच्चे के साथ यौन शोषण अथवा दुर्व्यवहार का कोई प्रकरण संज्ञान में आता है, तो तत्काल कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही जागरूकता अभियान के अन्तर्गत संस्थाओं में सघन निरीक्षण करते हुए तत्सम्बन्धी आख्या शासन को एक माह के भीतर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।आगे पढ़ें
शिकारी गोली में ढेर हुआ आदमखोर गुलदार
श्रीनगर। चैरास क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक गांवों की जनता के लिए आतंक बने गुलदार को शिकारी जाय हुकिल ने एक ही गोली में ढेर कर दिया।
इसी गुलदार ने 11 अक्टूबर की सुबह गोरसाली के समीप 59 वर्षीय लक्ष्मी देवी को अपना निवाला बना लिया था। तभी से यह गुलदार क्षेत्र में बार-बार दिखाई दे रहा था, जिससे लोगों में दहशत बनी हुई थी। प्रसिद्ध शिकारी जाय हुकिल अपने सहयोगी भीम सिंह के साथ पिछले तीन दिन से इस गुलदार की तलाश में रेकी कर रहे थे।
रविवार देर शाम को घर की ओर आ रहे दो बच्चों ने शिकारी जाय हुकिल को बताया कि अभी थोड़ी देर पहले उन्होंने गुलदार को देखा है। इस पर जाय हुकिल तुरंत अपने सहयोगी भीम सिंह को साथ लेकर गोरसाली से लगभग 250 मीटर दूर नई बस्ती नैथाणा के समीप निग्याणा पुल के ऊपर खेतों पर पहुंचे। इसी बीच, इस आदमखोर गुलदार को एक मकान की ओर जाते हुए देखा।
गुलदार किसी और पर हमला करता, इससे पहले ही जाय हुकिल ने उसके सिर पर गोली मारकर उसे ढेर कर दिया। इससे पहले इस गुलदार को ट्रेंकुलाइजर से बेहोश करने का दो बार प्रयास किया, लेकिन यह भाग निकला। पिंजरे के पास भी इसे देखा गया, लेकिन वह कैद नहीं हुआ। लगभग सात साल के इस गुलदार को मादा बताया जा रहा है।आगे पढ़ें
पहाड़ी क्षेत्रों के लिए फायदेमंद है बारिश
विकासनगर। कृषि विज्ञान केंद्र ढकरानी के विज्ञानी डा. संजय राठी ने बताया कि पश्चिमी विक्षोप के कारण चक्रवाती तूफान के साथ वर्षा पर्वतीय क्षेत्रों के लिए फायदेमंद है। जिन इलाकों में तोरियां, सरसों, मटर, सब्जियां बोई गई होगी, उसके लिए वर्षा फायदेमंद है। लेकिन मैदानी व तराई क्षेत्र में जहां पर धान व गन्ने की फसलें हैं, वहां पर नुकसान होगा।
यमुनोत्री मे बर्फबारी
उम्मीद है कि इस वर्ष अच्छी बर्फबारी देखने को मिलेगी। अच्छी बर्फबारी होती है तो इससे स्थानीय कारोबार पर भी अच्छा असर होगा। सेब, आडू, खुमानी, पूलम व अन्य बागवानी के लिए बर्फबारी अमृत के समान होगी।आगे पढ़ें
बाइक सवार शराब तस्कर दबोचा
रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने गश्त के दौरान बाईक कोअवैध शराब की तस्करी में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक रविवार की रात एसआई धीरज टम्टा के नेतृत्व में एसआई भरत सिंह, राकेश व दिनेश चन्द्र पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रहे। पुलिस टीम शिवनगर तिराहे पर पहुंची तो मुखबिर ने सूचना दी कि एक व्यक्ति बाइक से अवैध शराब की सप्लाई करने आ रहा है।
पुलिस ने एफसीआई गोदाम के सामने सड़क किनारे आते जाने वाहनों की चैकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान कुछ देर बाद एक व्यक्ति तीन पानी की ओर से बाइक पर आता दिखाई दिया। जिसके कंधे पर बैग टंगा हुआ था । पुलिस को देख उसने बाईक को पीछे मोड़कर भागने का प्रयास किया। उस पर संदेह होने पर पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम भूरा निवासी निपनिया थाना शहजादनगर जिला रामपुर हाल निवासी चामुंडा मंदिर के पास शिवनगर ट्रांजिट कैम्प बताया। उसके बैग से अवैध शराब के 96 पव्वे बरामद हुए।आगे पढ़ें
साईबर पुलिस ने दबोचा फरार लाखों की ठगी का आरोपी
रुद्रपुर। एसटीएफ की साईबर पुलिस ने रिटायर्ड स्वास्थ्य अधिकारी के साथ हुई लाखों की साईबर ठगी में शामिल फरार ठग को इटावा उत्तर प्रदेश से गिरफ्रतार किया है। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया। एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल के मुताबिक साईबर अपराधियों ने रिटायर्ड स्वास्थ्य अधिकारी से फर्जी ट्रैजरी ऑफिसर बनकर फंड रीलीज कराने के नाम पर 10-50 लाख की ठगी की थी। पकड़े गए साइबर ठग से कई क्रेडिट्स और डेबिट कार्ड,बैंक पासबुक,चेक बुक और मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं। उन्होंने बताया कि विगत वर्ष माह अक्टूबर में साईबर ठगी का एक प्रकरण कोतवाली हल्द्वानी जनपद नैनीताल में दर्ज किया गया था। जिसमें रिटायर्ड स्वास्थ अधिकारी ने स्वयं के साथ 10 लाख 50 हजार 400 रूपये की धोखाधडी किये जाने के बारे में बताया कि उनके साथ साईबर ठगों ने ट्रेजरी आफिसर बनकर रिटारयरमैण्ट पर प्राप्त होने वाले फंड आदि की जानकारी लेकर मोबाईल पर लिंक भेजकर धोखाधड़ी से उक्त धनराशि आहरित कर ली गयी । इस अभियोग की विवेचना पुलिस मुख्यालय के आदेश पर थाना कोतवाली हल्द्वानी से साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक साईबर क्राईम ललित मोहन जोशी के सुपुर्द की गयी थी । विवेचना के दौरान साईबर थाना पुलिस टीम ने तकनीकी ध् डिजिटल साक्ष्य ध् एटीएम फुटेज एकत्र कर घटना के मुख्य आरोपी अभिषेक शॉ पुत्र अरुण शॉ निवासी कोलकता को पूर्व में गिरफ्रतार कर जेल भेज दिया गया था। इसी मामले में एक अन्य वांछित ठग विशाल सिंह पुत्र रनवीर सिंह निवासी ग्राम अजबपुर असवा थाना बढ़पुरा जिला इटावा यूपी की तलाश माह जनवरी 23 से जारी थी।
आगे पढ़ें
फोटो डी 1
पुलिस का बड़ा खुलासा, बाप बेटे गिरफ्तार
ंरुद्रपुर। कोतवाली पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर बाप बेटे को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। बाप पर बेटे की शादी करने के बाद महिला को छोड़ कर किसी और लड़की से शादी करने का आरोप है। पुलिस दोनों को जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है। सोमवार को सीओ सिटी अनुषा बड़ोला ने अपने कार्यालय में खुलासा करते हुए बताया कि रम्पुरा निवासी एक महिला ने शिकायत की थी कि उसका पति शांतिकुंज कालोनी जत्थनपुर देहरादून निवासी प्रमोद सिंह पुत्र दीवान सिंह पूर्व में दो लड़कियों के साथ शादी डॉट कॉम से शादी कर छोड़ चुका है। अब वह चैथी शादी करने की फिराक में है। उन्होंने बताया कि इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। जांच में मिले साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू कर दी थी।
सीओ ने बताया कि मामले की जांच महिला दरोगा नेहा राणा कर रही। रविवार को मिली सूचना के आधार पर कोतवाल विक्रम राठौर के नेतृत्व में टीम में शामिल एसएसआइ कमाल हसन, एसएसआई अर्जुन गिरी, एसआइ नेहा राणा, कांस्टेबल महेंद्र कुमार दिल्ली पहुंचे और थाना अंबेडकर नगर दक्षिण्पुरी दिल्ली से प्रमोद सिंह पुत्र दीवान सिंह और उसके पिता दीवान सिंह को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान प्रमोद सिंह ने पुलिस को बताया कि वह शादी डाट कॉम से शादी कर उन्हें किराए के मकान में रखता था। बाद में उन्हें छोड़कर दूसरी महिला से शादी कर लेता था। उन पर दो प्रमोद की दो अन्य पत्नियों ने भी दिल्ली व कर्ण प्रयाग में केस दर्ज कराया है। सीओ ने बताया कि आरोपी प्रमोद के पिता पर बेटे के कारनामों पर पर्दा डालने व बेटे की बहू के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप है। सीओ ने बताया कि दोनों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
आगे पढ़ें
फोटो डी 2
देहरादून सहित प्रदेश के कई जिलों मंे बारिश,ठंड बढी
देहरादून। सोमवार को राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी रहा। मौसम के बदले मिजाज ने लोगों को ठंड का अहसास कराया। हरिद्वार में तेज तूफान से धूल मिट्टी, कूड़ा तेज शहर के रोड और गलियों में पसर गया । तेज आंधी के चलते कई जगह पेड़ की शाखाएं टूट कर गिर गई है।
उत्तरकाशी में बादल छाए हुए हैं साथ ही ठंडी हवाएं चली। वहीं विकासनगर में मूसलाधार बारिश हुई। मौसम विभाग ने सोमवार को बारिश होने के आसार बताए गए थे। केंद्र ने पर्वतीय जिलों में बारिश का ऑरेंज और मैदानी इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है।
सभी पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं बिजली चमकने और गर्जन के साथ बारिश के आसार हैं। जबकि मैदानी जिलों में भी कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना जताई थी।
मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार मंगलवार यानी 17 अक्तूबर को भी ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले को छोड़ अन्य सभी जिलों में भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि 18 अक्तूबर से प्रदेशभर का मौसम शुष्क रहेगा। इधर हल्दानी में मौसम विभाग का अनुमान एक बार फिर सही साबित हुआ। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से हल्द्वानी में दोपहर में आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई और अंधेरा छा गया। नैनीताल रोड समेत तमाम व्यस्ततम मार्गांे पर वाहन चालक हैडलाइट चलाकर चलते देखे गये। जानकारी के अनुसार देहरादून, हरिद्वार समेत प्रदेश भर में आंधी-तूफान व बारिश से नुकसान की सूचना है।
आगे पढ़ें
फोटो डी 3
केदारनाथ और यमुनोत्री धाम में बर्फबारी,श्रद्धालुओं को उठानी पड़ी परेशानी
उत्तरकाशी। सोमवार को केदारनाथ और यमुनोत्री में बारिश बर्फबारी का सिलसिला जारी रहा। खराब मौसम में भी धामों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद हैं। एक ओर जहां श्रद्धालु बर्फबारी देख उत्साहित नजर आए तो वहीं दूसरी तरफ सुविधाओं के अभाव में उन्हें परेशानी उठानी पड़ रही है।
यमुनोत्री सहित यमुना घाटी में एक घंटे से लगातार झमाझम बारिश हो रही है। यमुनोत्री धाम के ऊपर बुग्यालों चोटियों सप्त ऋषि कुंड, बंदरपूंछ, कालिंदी पर्वत, गरुड़ गंगा टाप पर बर्फबारी जारी रही। बर्फबारी के चलते तापमान में गिरावट आ गई। ठंड से लोग घरों में दुबके हैं।
यमुनोत्री धाम में बर्फबारी का श्रद्धालु लुत्फ उठा रहे हैं, लेकिन वहीं पर्याप्त सुविधाएं न होने से श्रद्धालुओं को बारिश बर्फबारी में दिक्कतों का सामना करना रहना पड़ रहा है।उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ ही तेज गर्जना हो रही है।बारिश के बीच अचानक राजधानी देहरादून में अंधेरा छा गया। वाहनों को दिन में हेडलाइट जलानी पड़ी।
बदले मौसम के मिजाज के चलते ठंड बढ़ने से लैंसडाउन चैक के पास लोगों ने अलाव का सहारा लिया।
आगे पढ़ें
फोटो डी 4
चोरी का खुलासा, तीन गिरफ्तार
रुद्रपुर। थाना पंतनगर की चैकी सिडकुल पुलिस ने एक कंपनी से हुई चोरी का खुलासा किया है। पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद किया। पुलिस ने तीनों को कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक बालम सिंह पुत्र बहादुर सिंह सुपरवाइजर अशोका लीलेंड कंपनी सिडकुल ने पुलिस को तहरीर दी। तहरीर में कहा कि 1- अक्टूबर 2- को कम्पनी के शाँप नंबर 8 से 6 सेल्फ स्टार्टर चोरी हो गए । तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल के निर्देशन में थाने के निरीक्षक राजेंद्र डांगी के नेतृत्व में घटना के खुलासे के लिए टीम बनाई गई। एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले। सीसीटीवी कैमरे में कुछ संदिग्ध नजर आए। संदिग्धों से पूछताछ की गई। इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि तीन लोग चोरी का सामान लेकर कहीं जा रहे हैं। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देख तीनों ने भागने की कोशिश की। एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस ने तीनों को घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ में तीनों ने अपने नाम पते इन्द्रजीत राय पुत्र परमथ राय निवासी वार्ड 1, गाधी नगर थाना दिनेशपुर,अचिन राय राज पुत्र परिमल राय निवासी दिनेशपुर,शंकर मंडल पुत्र तपन मंडल निवासी गांधी नगर दिनेशपुर बताया। तीनों के पास से कंपनी से चोरी किया सामान बरामद किया। बरामद सामान की कीमत करीब 80 हजार बताई जा रही। उन्होंने बताया कि तीनों शातिर चोर है और कार्रवाई के बाद कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में चैकी प्रभारी सिडकुल,एसआई धीरेन्द्र परिहार,कृपाल सिंह ,पंकज पोखरियाल आदि पुलिस कर्मी शामिल थे।
आगे पढ़ें
बसअड्डे में तीन लोगों ने काटा हंगामा, पुलिस ने किया चालान
हल्द्वानी। बसअड्डे में तीन शराबियों ने हंगामा काट दिया। हल्द्वानी डिपो से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह दो युवक समेत तीन लोग बसअड्डे पहुंचे और हंगामा काटना शुरू कर दिया। बताया गया कि वे तीनों बबियाड वाली बस को दुधुली तक चलाने की जिद पर अड़े थे जबकि यह बस सालों से टपुवा बस स्टापेज तक ही जाती है। हंगामा बढ़ने पर पुलिस को मौके पर बुला लिया गया
। डिपो इंचार्ज इंदिरा भट्ट के अनुसार पुलिस ने मौके पर पहुंच तीनों का चालान काटा। उनसे लिखित में समझौता नामा भी लिया गया है। रोडवेज सूत्रों के अनुसार मामले को रफादफा कराने के लिए एक प्रभावशाली नेता ने भी दबाव बनाया। हालांकि बाद में स्टेशन इंचार्ज के भी कोई कार्रवाई न करने के संबंध में लिखित देने पर मामला निपटा दिया गया। इस प्रकरण के बारे में पूछे जाने पर पहले तो रोडवेज स्टॉफ आनाकानी करता रहा। एक कर्मचारी ने तो इसे छोटा मामला बताकर पल्ला झाड़ने की कोशिश की। बाद में छानबीन करने पर पूरे मामले का खुलासा हुआ।