HTML tutorial

वन पंचायत हमारे हिमालय संरक्षक ; प्रशासन कराएगा निर्वाचित जागरूक सुदृढ़ जानिए समाचार

Pahado Ki Goonj

*LIVE: रूद्रपुर, ऊधम सिंह नगर में 38वें राष्ट्रीय खेल-2025 के अन्तर्गत साईकिलिंग प्रतियोगिता का अवलोकन*

वन पंचायत हमारे हिमालय संरक्षक ; प्रशासन कराएगा निर्वाचित जागरूक सुदृढ़

वन पंचायतों को उनके मौलिक अधिकारों से करेंगे संपन्न: डीएम।

 देहरादून, डीएम: वनाग्नि रोकथाम में इनकी अहम् भूमिका, परखा गया है वन पंचायत का प्रभाव नैनीताल, अल्मोड़ा के डीएम रहते।

वन पंचायतों को मिलेगी पुरानी सभी रॉयल्टी एरियर ।

डीएम जल्द बुलाने जा रहे हैं वन पंचायत का वृहद अधिवेशन।

देहरादून।दिनांक 6 फरवरी 2025,( सू. वि. का.)
जिलाधिकारी सविन बंसल ने देर शाम ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में वन पंचायत समिति गठन को लेकर बैठक की।
जिलाधिकारी ने जनपद के ग्रामीण क्षेत्रो वन पंचायतों को और अधिक मजबूत बनाने हेतु उप जिला अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रो में वन पंचायत गठित नहीं हुई हैं यथा शीघ्र गठित करना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने वनपंचायत को उनके मौलिक अधिकारों से संपन्न बनाने हेतु उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि संबंधित डीएफओ से अभिलेख प्राप्त करते हुए वन पंचायतों के सदस्यों को जागरूक करना सुनिश्चित करेंगे। यह भी कहा कि वन पंचायत के सदस्यों को उनके अधिकार एवं आमदनी के बारे में विस्तृत जानकारी देना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि जल्द से जल्द वन पंचायत गठित करते हुए, जनपद के समस्त पंचायत वन पंचायत के साथ एक वृहद अधिवेशन आयोजित की जाएगी।
वन एवं वन संपदा की सुरक्षा करना सभी का दायित्व है, जिसे एक योजित तरीके से सम्पादित करना जिला प्रशासन का भूमिका है।

बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिहं, उप जिलाधिकारी कालसी गौरी प्रभात, देहरादून सदर कुमकुम जोशी, गौरव चटवाल, विकासनगर विनोद कुुमार, चकराता योगेश मेहरा, डोईवाला अपर्णा ढौंडियाल, ऋषिकेश स्मृति परमार एवं समस्त तसीलदार उपस्थित थे.

 

Next Post

रिश्वत लेते हुए सहायक समाज कल्याण अधिकारी गिरफ्तार ।

रिश्वत लेते हुए सहायक समाज कल्याण अधिकारी गिरफ्तार । आवास आवंटन के बदले मांग रहा था रिश्वत । उत्तरकाशी। मोरी । उत्तरकाशी जनपद के समाज कल्याण विभाग, मोरी में तैनात सहायक समाज कल्याण अधिकारी मोनू कुमार गौतम को ₹10,000 की रिश्वत लेते हुए सतर्कता अधिष्ठान की टीम ने रंगे हाथ […]

You May Like