ऋषिकेश। तीर्थनगरी ऋषिकेश में लगातार कोरोना संक्रमितों का आकड़ा बढ़ता जा रहा है। जिसके देखते हुए महापौर अनिता ममगाईं की अगुवाई में निगम ने बाजार समेत तमाम महत्वपूर्ण क्षेत्रों में दिन भर सैनिटाइजेशन किया। .
सोमवार को निगम परिसर में महापौर अनिता ममगाईं ने अभियान टीम को हरी झंडी दिखाई. शहर के तमाम बाजारों एवं महत्वपूर्ण क्षेत्रों में एक बार फिर निगम प्रशासन ने सैनिटाइजेशन अभियान शुरू कर दिया है। कोरोना के खतरे के बावजूद महापौर ने अभियान की कमान थामी। साथ ही मशीनों की मदद से दिन भर नगर में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया गय। महापौर अनिता ममगाईं ने बताया कि कि तीर्थ नगरी ऋषिकेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए निगम प्रशासन की ओर से सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिन क्षेत्रों में कोरोना के पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं। उन क्षेत्रों में नियमित रूप से सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उपयोग करने की अपील की.।